Post by relatedRelated post
बोकारो: 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है। बौधमारा विजयवाड़ा तालाब से युवक के शव को बाहर निकाला गया। प्रथमदृष्टया स्नान के क्रम में डूबकर मौत का मामला प्रतीत होता है। घटनास्थल से 1 बियर की खाली बोतल व तीन ग्लास बरामद किए गए है, तालाब किनारे जीन्स पैंट, शर्ट व चप्पल बरामद किया है। शव की शिनाख्त करने में हरला पुलिस जुटी हुई है। घटना हरला थाना क्षेत्र के इस्पात नगर रेलवे स्टेशन से सटे बौधमारा गावँ की।
Share on:
WhatsApp