धनबाद: धनबाद में ब्लाइंड जोड़े ने मंगलवार को कोर्ट मैरिज कर अपनी शादी को कानूनी रुप से भी सहमति दे दी. ब्लाइंड सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुरेंद्र कुमार गुप्ता व उनकी वाइफ ब्लाइंड चंदा कुमारी के बीच फेसबुक से प्यार हुआ था. दोनों ने फैमिली की सहमति के बाद 24 फरवरी को कल्याणेश्वरी मंदिर मैथन में हिंदु रीति-रीवाज से शादी की. सरायढेला निवासी 31 साल का ब्लाइंड सुरेंद्र कुमार गुप्ता दिल्ली में यूए इंफोटेक नामक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. सुरेंद्र की पढ़ाई रांची व दिल्ली में हुई और वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बने. जामताड़ा निवासी 26 वर्षीय चंदा कुमारी गुप्ता को पहले दिखाई देता था. बाद में धीरे-धीरे उनकी आंख की रोशनी खत्म हो गयी. आइए तक पढ़ाई करने के साथ घर के काम में चंदा अपनी मां का सहयोग करती हैं. कोर्ट मैरिज के दौरान सुरेंद्र कुमार गुप्ता के साथ उनके पिता श्याम नंदन दास, मां मंजू देवी तथा चंदा देवी के साथ पिता जय किशोर प्रसाद व मां मंजू देवी मौजूद थी.
फ्रैंड ने सुरेंद्र का चंदा से कांटेक्ट कराया
ब्लाइंड सॉफ्ट वेयर इंजीनियर सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि फ्रैंड ने चंदा से कांटेक्ट कराया. दोनों फेसबुक व वाट्सएप से लंबे समय तक एक दूसरे से बातचीत करते रहे. इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया. मैंने अपने मां व पिता को बताया. परिवार के लोग राजी हो गये और चंदा के परिवार के साथ बातचीत की. परिवार की रजामंदी से हम दोनों ने मैरेज की.