बीजेपी वर्करों को मिशन 2019 के लिए अभी से तैयारी करने की अपील
धनबाद: सीएम रघुवर दास ने कहा है कि वर्ष 2018 की दीवापली से पूरे राज्य में 24 घंटे बिजली मिलेगी. राज्य के सभी घर तक बिजली कनेक्शन भी दिया जायेगा. सीएम धनबाद के निरसा में शुक्रवार को बीजेपी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को बतौर चीफ गेस्ट संबोधित कर रहे थे. सीएम ने बीजेपी वर्करों से कहा कि अभी से ही मिशन 2019 की तैयारी में जुट जायें. टू -थर्ड मेजोरिटी के साथ फिर से नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने का टारगेट लेकर पब्लिक के बीच जायें. पब्लिक को सेंट्रल व स्टेट की योजनाओं से अवगत करायें. बीजेपी हमेशा राष्ट्रवाद की राजनीति करती है. कभी भी व्यक्तिवादी राजनीति को प्रमुखता नहीं देती है.
सीएम ने कहा कि राज्य में बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधारा जा रहा है. सब-स्टेशन, पावर ग्रिड, अंडरग्राउंड तार बिछाने का काम चल रहा है. जो काम 67 वर्षों में नहीं हुआ, वह तीन वर्षों में कर दिखाया है. दीपावली तक राज्य के हर घर को रोशन करना है. सरकार 24 घंटे 365 दिन बिजली देने के लिए कटिबद्ध है. सड़क के क्षेत्र में भी तेजी से काम हो रहा है. निरसा विधानसभा क्षेत्र में ही एक सौ करोड़ की सड़कें बन रही है. लेकिन, इसका लाभ दूसरे दल उठा रहे हैं. लोगों को बताना होगा कि योजना सरकार की है.
रघुवर ने कहा कि बीजेपी वर्कर एकजुट होकर निरसा क्षेत्र को लाल झंडा से मुक्त करायें. निरसा से अंधकार छंटेगा, सूरज उगेगा, कमल खिलेगा. राज्य को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए अभियान तेज होगा. शहरी क्षेत्र में महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से शौचालय निर्माण कराया जायेगा.
बीजेपी के स्टेट संगठन महामंत्री धर्मपाल ने कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतें झारखंड में पैर फैलाने के लिए जोर-शोर से कार्य कर रही हैं. बीजेपी का एक-एक वर्कर ही इन्हें रोक सकता है. बूथ स्तर पर हम अपने दायित्वों का निर्वहन महत्वपूर्ण तरीके से करें. पार्टी का यही दिशा-निर्देश है. बूथ पर सक्रियता बढ़नी चाहिए. फरवरी माह में झारखंड पहला राज्य बनेगा, जहां बूथ कमेटी बन चुकी होगी. योजनाओं एवं जन कल्याणकारी विषयों की जानकारी होनी चाहिए. उसी प्रकार संरचना तैयार होती है. एमपी पीएन सिंह ने कहा कि निरसा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता व जनता 70 हजार से अधिक मतों से उन्हें विजयी बनाकर लोकसभा भेजा है. निरसा लाल झंडा का गढ़ माना जाता था. उसे ढूंढ़ने का गुरुमंत्र इस मंच के माध्यम से देना है. यहां के जनप्रतिनिधि सरकार की योजनाओं को अपनी योजना बनाकर वाहवाही लूटने का काम कर रहे हैं. राज्य सरकार ने करीब 100 करोड़ की ग्रामीण सड़क, पुल, पुलिया यहां दिया. और उसे अपना बताकर शिलान्यास करने में व्यस्त हैं.
बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा कि जिनके हाथ राजनीतिक हत्या के खून से रंगे हैं, वे बाघमारा जाकर ढुल्लू महतो को रंगदार की उपाधि देते हैं. वह एक गरीब-किसान-मजदूर का बेटा हैं. अन्याय-अत्याचार जहां होगा, वह वहां खड़ा मिलेंगे. बीजेपी के एक-एक कार्यकर्ता में अपार शक्ति है. निरसा के भविष्य की राजनीति को जनता समझ चुकी है. इस बार का चुनाव यहां के लिए ऐतिहासिक होगा. जनता परिवर्तन की ओर अग्रसर है. ओम बेस्को कारखाना में जबरन गरीब-दलित की जमीन का अधिग्रहण कर गिरवा दिया गया. जनता ऐसे लोगों को सबक सिखायेगी. सम्मेलन को चतरा एमपी सुनील सिंह, एमएलए फूलचंद मंडल, ढुलू महतो, विरंची नारायण, जियाडा डायरेक्टर सत्येंद्र कुमार ने भी संबोधित किया. मंच पर मंत्री राज पालिवार, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, एमएलए राज सिन्हा,झरिया की पूर्व विधायक कुंती देवी, पूर्व मंत्री अपर्णा सेनगुप्ता, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान, उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह, गणेश मिश्रा भी मौजूद थे.