Post by relatedRelated post
पटना। बिहार के गया जिले में साधारण टिकट पर स्लीपर कोच में सफर करने वाले एक यात्री को टीटीई ने चलती ट्रेन से धक्का देकर नीचे नीचे गिरा दिया जिसकी वजह से उसे सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। यात्री ने स्टेशन मास्टर के अलावा जीआरपी थाने में इसकी शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है।
गया स्टेशन पर मोहम्मद अजहर नाम के यात्री ने सुपरफास्ट ट्रेन का साधारण टिकट लिया था, स्टेशन पर अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस गाड़ी के रुकने के बाद वह जल्दीबाजी में स्लीपर कोच में चढ़ गया, टीटीई ने जुर्माने के साथ उसका टिकट बनाना शुरू कर दिया। उसने बताया कि वह अगले स्टेशन पर जनरल कोच में चला जाएगा लेकिन टीटीई ने उसकी एक नहीं सुनी और उसे दरवाजे के पास ले जाकर चलती ट्रेन से धक्का दे दिया जिसकी वजह से वह ट्रैक पर गिर गया और उसके सिर के साथ चेहरे पर काफी चोटें आईं।
अजहर ने टीटीई को बताया कि उसके पास सिर्फ 300 रुपये हैं जो कि जुर्माने की रकम के लिए कम पड़ रहे थे। इतनी से बात पर गुस्साए टीटीई ने उसे ट्रेन से नीचे गिरा दिया। वह किसी तरह उठकर जीआरपी थाने में गया और टीटीई के खिलाफ शिकायत दी। थानाध्यक्ष परशुराम सिंह बताया कि मामले की जांच की जा रही है।