आरा: बिहार के आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर पूर्व मुखिया के पति हरसू मिंया व बेटे ने रविवार की रात स्कार्पियो से कुचलकर दो जर्नलिस्ट नवीन निश्चल व विजय सिंह की मर्डर कर दी. गड़हनी थाना क्षेत्र के नहसी पुल के समीप हुई घटना के विरोध में स्थानीय लोग सड़क पर उतर पूर्व मुखिया के पति व उनके बेटे को गिरफ्तार करने की मांग की. आक्रोशित भीड़ ने आरा-सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी की. बिहार पुलिस हेड क्वार्टर ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के लिए एक डीएसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है. पटना के जोनल आइजी नैयर हसनैन खान खुद मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. पुलिस ने मुख्य आरोपी हरसू मिंया को अरेस्ट कर लिया है.
गड़हनी थाना क्षेत्र के बगवां गांव निवासी खजांची सिंह के पुत्र जर्नलिस्ट नवीन निश्चल बाइक से विजय सिंह के साथ घर लौट रहे थे. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में ठोकर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. स्कॉर्पियो पूर्व मुखिया संजीदा परवीन के पति हरसू मियां की है, जिनकी जर्नलिस्ट नवीन निश्चल से खबरों को लेकर पूर्व से ही विवाद थी. हरसू की रविवार की शाम में भी नवीन निश्चल से बकझक हुई थी, जिसमें उसने मर्डर की धमकी दी थी.हरयू का बेटा भी घटना के समय स्कॉर्पियों में था.
जर्नलिस्ट की मर्डर के बाज वहां स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुटी इस बीच स्कार्पियों पर सवार व ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग गये. गुस्साए लोगों ने स्कार्पियों में आग लगा बॉडी के साथ सड़क जाम कर दिया.लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोकल थाना की क्रिमिनलों के साथ मिलीभगत के भी आरोप लगाते रहे.आधी रात बाद माहौल शांत हुआ, लेकिन सोमवार की सुबह से लोग फिर सड़क पर उतर गये.
पुलिस मुख्यालय ने मामले की जांच का आदेश दिया है. भोजपुर के डीएसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन कर दिया गया है. पूरे ऑपरेशन की निगरानी पटना के जोनल आइजी नैयर हसनैन खान कर रहे हैं.