पटना: बिहार की राजधानी पटना के दीघा पुलिस स्टेशन के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार पर घूस में जूते खरीदवाने का आरोप लगा है. बिचौलिये के माध्यम से पैसे लेकर बेटे के लिए ब्रांडेड कंपनी की जूता खरीदने के मामले से संबंधित सब इंस्पेक्टर पंकज का ऑडियो वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो के अनुसार पटना के दीघा थानाध्यक्ष कथित तौर पर दलाल के माध्यम से एक फरियादी से से जूते ले रहे हैं. इस ऑडियो को लेकर पुलिस के सीनीयर अफसर ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
पटना के दीघा थानाध्यक्ष पंकज कुमार पर आरोप है कि उन्होंने एक फरियादी से घूस में पैसे के साथ-साथ अपने बेटे के लिए जबरन जूता भी खरीदवा लिया. दीघा के शत्रुघ्न यादव ने अपनी पुश्तैनी जमीन के विवाद के निबटारे के लिए पुलिस से गुहार लगाई. शत्रुघ्न यादव कई सालों से जारी इस विवाद में विवादित जमीन पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत कार्रवाई चाहते हैं. शत्रुघ्न यादव ने हाल ही में दीघा थाना का प्रभार संभालने वाले सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार को मिला तो उनसे मुलाकात की. शत्रुघ्न का आरोप है कि दीघा थानाध्यक्ष ने धारा 144 के तहत कार्रवाई के बदले घूस की मांग की
सात हजार रुपये व जूता लिये
शत्रुघ्न यादव का आरोप है कि उन्होंने दीघा थानाध्यक्ष को सात हजार रुपये दिए. इसके बाद थानाध्यक्ष ने अपने दलाल मुकेश के माध्यम से बेटे के लिये बेटे के लिए जूते की मांग की. शत्रुघ्न को थानाध्यक्ष का दलाल दलाल ही एक दुकान पर ले गया,जहां उसने 2500 रुपये का रिबॉक कंपनी का जूता पसंद किया.
थानाध्यक्ष व दलाल से शत्रुघ्न ने मोबाइल पर जो बातचीत की,उसकी ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. वायरल ऑडियो के अनुसार घूस देने के बाद काम हो जाने का अश्वासन दिया गया है. दीघा थानाध्यक्ष ने अपने उपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. शत्रुघ्न ने घटना को सही करार देते हुए थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की है. डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) राकेश कुमार ने कहा कि यह गंभीर मामला है. जांच करा कर कार्रवाई की जायेगी.