Post by relatedRelated post
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
पटना: बिहार के एक लोकसभा व दो विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी को अररिया लोकसभा और जहानाबाद विधानसभा सीट व भभुआ विधानसभा सीट बीजेपी को जीत मिली है. दोनों पार्टी तीनों सीटें अपने पास बरकरार रखने में सफल रही. एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला था. अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी सरफराज आलम को 5,09,334 और बीजेपी के प्रदीप सिंह को 4,47, 346 वोट मिले.श्री आलम ने 61,988 वोट से जीत दर्ज की. सरफराज के पिता आरजेडी सांसद तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद खाली हुई थी.
जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेडी के सुदय यादव ने जेडीयू के अभिराम शर्मा को 30 हजार से ज्यादा वोट से हराया. आरजेडी विधायक मुद्रिका सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी.
भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी की रिंकी रानी पांडेय ने कांग्रेस के शंभु सिंह पटेल को करीब 14 हजार वोट से हराया. बीजेपी के विधायक आनंद भूषण पांडेय के निधन के बाद खाली हुई थी.