पटना: पीरबोहर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने अशोक राजपथ के लालबाग इलाके में सोमवार की रात हिसक हुई झड़प और पथराव में एक लोकल व्यक्ति की हुई मौत के मामले पटना यूनिवर्सिटी के 28 स्टूडेंटों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.पुलिस मामले में पीरबोहर थाने में कांड संख्या 486/19 में आइपीसी की धारा 147/148/149/341/323/307 और 302 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत 43 नेम्ड और 150 अननोन के खिलाफ मर्डर, अटेंप्ट टू मर्डर, मारपीट, पत्थरबाजी, हंगामा के आरोप में एफआइआर दर्ज की.एफआइआर के नेम्ड सेष 15 स्टूडेंटो की खोज में पुलिस रेड कर रही है.
28 स्टूडेंटों को अरेस्ट
पुलिस मामले में विनीत कुमार पुत्र रविंद्र यादव निवासी अरवल (नूतन हॉस्टल), विवेक कुमार पुत्र अविनाश कुमार निवासी नवादा (नूतन हॉस्टल),राजवीर राज पुत्र शिवलाल पासवान निवासी नालंदा (मिंटो हॉस्टल),संकेत नंदन पुत्र संजय कुमार निवासी सहरसा (नूतन हॉस्टल),विशाल कुमार पुत्र राजमोहन राय निवासी दुल्हिनबाजार (जैक्सन हॉस्टल),आकाश कुमार पुत्र संजीव कुमार निवासी समस्तीपुर (नूतन हॉस्टल), राहुल राज पुत्र देव नारायण प्रसाद निवासी मधुबनी (नूतन हॉस्टल), पंकज कुमार गुप्ता पुत्र कमलेश कुमार निवासी गया (नूतन हॉस्टल), देवराज पुत्र श्रीकांत निवासी वैशाली (नूतन हॉस्टल),अंकित कुमार पुत्र अरुण कुमार शर्मा निवासी खुसरूपुर (नूतन हॉस्टल,वरुण कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी भोजपुर (नूतन हॉस्टल),विशाल कुमार पुत्र किशन कुमार निवासी वैशाली (महेंद्रू ट्रेनिंग स्कूल),शैलेश सौरभ पिता उमेश कुमार निवासी बेगूसराय (महेंद्रू ट्रेनिंग स्कूल), हरिओम कुमार पुत्र सूर्यदेव प्रसाद निवासी शिवहर (जैक्सन हॉस्टल),अभिमन्यु कुमार पुत्र अर्जुन कुमार निवासी धनरुआ (जैक्सन हॉस्टल),अमरकांत पुत्र अशोक कुमार निवासी खगड़िया (मिंटो हॉस्टल), बजरंग तिवारी पुत्र पप्पू तिवारी निवासी कैमूर (नूतन हॉस्टल),अमित कुमार पुत्र नारायण प्रसाद निवासी सुपौल (नूतन हॉस्टल), राज गौरव पुत्र सुभाष चौरसिया निवासी नालंदा (नूतन हॉस्टल),वरुण कुमार पुत्र अजय प्रसाद निवासी नालंदा (नूतन हॉस्टल),दीपक कुमार पुत्र गोपाल यादव निवासी शेखपुरा (मिंटो हॉस्टल),आयुष कुमार पुत्र रामबदन दास निवासी समस्तीपुर (बजरंगीपुर गुलजारबाग), दयानंद चौधरी पुत्र केदारनाथ चौधरी निवासी भोजपुर (बाजार समिति),विकास कुमार पुत्र हरदेव राम निवासी वैशाली (नूतन हॉस्टल), रामकुमार मेहता पुत्र रसिक लाल मेहता निवासी सुपौल (नूतन हॉस्टल),आशुतोष कुमार उर्फ गोलू पुत्र प्रदीप कुमार निवासी भोजपुर (जैक्सन हॉस्टल) व अभिनंदन कुमार पुत्र पंकज शर्मा निवासी सीतामढ़ी (मिंटो हॉस्टल) को अरेस्ट कर जेल भेजी है. केस में पीयू के छात्र नेता मणिकांत मणि सहित अंशुमान यादव उर्फ पंकज यादव, मनीष यादव, संदीप कुमार, राजेश कुमार, कुलदीप कुमार, नील यादव, रवि प्रकाश, कवि प्रकाश, कन्नी ठाकुर, आर्यन राज उर्फ कर्ण, नितिन उर्फ अंगद, ऋषभ राज उर्फ रचित, सत्यम उर्फ जॉन उर्फ ईशान वरुण, चंदन कुमार सहित 150 अज्ञात भी हैं.
जैक्सन हॉस्टल में मिलीं दो पिस्टल
पुलिस ने दो मामलों में केस दर्ज किया है.पहला बवाल में मारे गए शौकत के भाई ने दर्ज कराया है.दूसरा केस जैक्सन हॉस्टल में छापेमारी के दौरान दो पिस्टल मिलने के मामले में पुलिस ने अपने बयान पर किया है. पुलिस ने पीयू के पांच हॉस्टलों में छापेमारी की तब जैक्सन हॉस्टल के दो कमरों में दो पिस्टल बरामद हुई थीं.हॉस्टल में लाठी, डंडे और काफी संख्या में हॉकी स्टिक भी पुलिस ने बरामद हुई थी.
इस झड़प में शौकत की पत्थर लगने से मौत हो गई थी.
पटना के तीन पुलिस स्टेशनों की पुलिस सोमवार की देर रात तक दो एसपी, पांच डीएसपी और सैप के जवानों ने पटना यूनिवर्सिटी के सभी हॉस्टलों की घेराबंदी कर हर एक कमरे की तलाशी ली थी. कैंप से 20 स्टूडेंटों को अरेस् कर पलिस पीरबहोर थाने में लाकर पूछताछ की.पुलिस पूछताछ में इनलोगों ने अपने साथियों के नाम बताये. इसी आधार पर पुलिस रेड कर मंगलवार की सुबह तक कुल 28 लोगों को अरेस्ट कर ली थी.एसएसपी गरिमा मलिक पीयू के स्टूडेंटों व लोकल लोगों के बीच हुई झड़प में एक की मौत की मिलने पर को ही मौके पर पहुंच गयी थी. इस झड़प में लालबाग निवासी शौकत की पत्थर लगने से मौत हो गई थी.
विवाद का कारण
पीयू में मेस में खाने की कीमत को लेकर कुछ स्टूडेंटों के बीच 14 सितंबर को हिसक झड़प हो गई थी.इस घटना में शामिल कुछ छात्र अशोक राजपथ पर आकर प्रदर्शन करने लगे.इस दौरान राहगीर के साथ ही वहां से गुजर रही युवती के साथ दुर्व्यवहार किया.लोकल लोगों ने छात्रों के दुर्व्यवहार का विरोध किया.लोगों ने कुछ छात्रों को पकड़कर थाना पुलिस को सौंप दिया.पुलिस ने इस मामले में ऋषि नाम के छात्र को पुलिस ने जेल भेज दिया.पुलिस कार्रवाई से नाराज और वर्चस्व दिखाने को पीयू के कर के बाद पथराव करने लगे.दहशत फैलाने के लिए बम और फायरिग की गयी.इसी दौरान पत्थर लगने से शौकत की मौत हो गई और हंगामा बढ़ गया.