Post by relatedRelated post
-
December 19, 2022
18 से 25 दिसंबर, श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ
-
December 19, 2022
स्व. बिनोद बिहारी महतो की 31वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
-
December 19, 2022
धनबाद : उपायुक्त ने की शिक्षा व कल्याण विभाग की समीक्षा
-
आसनसोल: रानीगंज में रामनवमी का जुलूस पर सोमवार की सुबह हिल बस्ती में पथराव किए जाने से टाउन में हिंसा भड़क गयी. पथराव के बाद दो समुदाय के लोगों में भिड़ंत हो गयी. टाउन बम व गोलियों की आवाज से थर्रा उठा. असमाजिक तत्वों ने हिल बस्ती व शिव मंदिर रोड में कई घरों में लूटपाट की और मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया. हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया और आंसू गैस का प्रयोग भी किया.
रानीगंज टाउन में सांप्रदायिक हिंसा की बात फैलते ही असमाजिक तत्वों ने कई एरिया में लूटपाट शुरू कर दी. कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया. पूरा टाउन गोलियों व बम के धमाकों की आवाज से गूंजता रहा. झड़प में कई लोग घायल हो गये. भीड़ को काबू करने के लिए रैफ को उतारा गया. झड़प में डीसीपी अरिंदम राय चौधरी भी बुरी तरह से जख्मी हो गये. डीसीपी के हाथ में बम लगा है. डीसीपी का दुर्गापुर मिशन हॉस्पीटल में इलाज चल रहा है.