Post by relatedRelated post
धनबाद: डॉ.परमानंद महतो को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ( बीबीएमकेयू ) धनबाद का रजिस्ट्रार बनाया गया है. गर्वमेंट ने सोमवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर खुमतियापदा निवासी परमानंद महतो एसएस हाई स्कूल जैंतगढ़ से वर्ष 1967 में मैट्रिक परीक्षा में राज्य में चौथा स्थान लाया था. पिता स्व.दयानिधि महतो साधारण किसान व माताजी गुलुंग देवी घरेलु महिला थी. प्रि यूनिवर्सिटी के तहत वर्ष 1968 में ग्यारहवीं तक की पढ़ाई की. 1969-71 टाटा कॉलेज चाइबासा से बीएससी फस्ट डिवीजन से पास की. वर्ष 1971-73 में फिजिक्स से एमएससी भी फस्ट क्लास से पास हुए. आइएसएम से एम्फिल व पीएचडी की डिग्री ली. वर्ष 1996 की 26 नवंबर को विभावि पीजी विभाग मे ज्वानिंग की. विभावि में सीसीडीसी बने. एक साल तक वह विभावि के कुल सचिव पद का प्रभार भी संभाला.विभावि में ओएसडी डेवलपमेंट,निदेशक एमसीए व फिजिक्स विभाग के एचओडी रहे हैं.