Post by relatedRelated post
नई दिल्ली। भारत सरकार ने बड़ा लोन लेने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। वित्त मंत्रालय के अनुसार अब 50 करोड़ से ज्यादा का लोन लेने वालों को अपने पासपोर्ट की डिटेल जमा करनी पड़ेगी। ऐसा होने से लोन वापस नहीं करने की सूरत में वह व्यक्ति देश छोड़कर भाग न सके। नीरव मोदी, विजय माल्या और मेहुल चोकसी फिलहाल देश छोड़कर भाग चुके हैं। मोदी और चोकसी के बारे में अभी जांच एजेंसियों को यह भी नहीं पता है कि ये दोनों किस देश में छिपे हुए हैं।
वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आदेश में सभी सरकारी बैंकों से कहा गया है कि अगर बकाएदार के पास पासपोर्ट नहीं है तो फिर उस व्यक्ति से डिक्लेरेशन के तौर पर सर्टिफिकेट लेना होगा।
Share on:
WhatsApp