नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए बलूच नेता और मानवधिकार कार्यकर्ता अशरफ बलूच ने एक ट्वीट किया है. अपने संदेश में अशरफ ने पीएम मोदी जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि कृपया मोदी जी सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बलूचिस्तान के शोषित लोगों का मुद्दा उठाएं.
उन्होंने अपने संदेश में लिखा –
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra modi) जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. कृपया करके आप बलूचिस्तान (Balochistan) में पाकिस्तान द्वारा शोषित लोगों को न भूलें. आप हम मूक लोगों की आवाज बनें और संयुक्त राष्ट्र समेत सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बलूचिस्तान (Balochistan) का मुद्दा उठाएं. बलूच भी इंसान हैं और उन्हें भी अपनी जमीन पर आजाद रहने का अधिकार है.
बलूच नेता और मानवधिकार कार्यकर्ता अशरफ बलूच ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में दो छोटे बच्चे झंडा (भारत और बलूच के ) पकड़े हुए हैं तथा पीछे एक गाना चल रहा है जिसके बोल हैं ‘जीतेगा सारा इंडिया. इसी क्रम में एक अ्य बलूच नेता ने इस मुद्दे पर लिखा है कि पाकिस्तान को कश्मीर और अफगानिस्तान पर कब्जे का सपना देखना बंद कर देना चाहिए. इसके बजाए वह बलूचिस्तान (Balochistan), सिंध और पश्तूनिस्तान के विकास पर ध्यान लगाए. उन इलाकों में ध्यान देने की जरूरत है , जहां पाकिस्तानी सेना 70 सालों से उत्पीड़न कर रही है.
विदित हो कि पिछले दिनों बलूचिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ी रैली आयोजित की गई थी, जिसमें पाकिस्तानी सेना के खिलाफ नारेबाजी की गई थी. इतना ही नहीं हाल में जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के 42वें सत्र के दौरान भी बलूचिस्तान (Balochistan) में मानवाधिकारों के उल्लंघन को उजागर करने वाले बैनर कार्यक्रम स्थल के सामने दिखाई दिए थे.