Post by relatedRelated post
नई दिल्ली। क्या आपको पता है कि यह खिलौना आपके बच्चे की सेहत के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो सकती है। एक शोध में इस बात का खुलासा हुआ है कि रबर के खिलौने से संक्रमण होने का खतरा काफी रहता है। शोध में बताया गया है कि बाथटब में रखे रबर डक में लीजनैला नाम के बैक्टीरिया के पनपने की सबसे ज्यादा संभवना रहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बाथरूम में काफी नमी रहती है और ऐसी जगह इन बैक्टीरिया के पनपने के लिए काफी मुफीद है। इस बैक्टीरिया की वजह से बच्चों के आंखों, कान और पेट में इंफेक्शन होने का खतरा रहता है।
शोधकर्ताओं ने 11 हफ्तों तक इन खिलौने पर शोध करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला है। रबर के खिलौने को काटकर भी शोध किया जिसमें पाया गया कि 80 प्रतिशत खिलौनों में ये जानलेवा बैक्टीरिया मौजूद था। उन्होंने यह भी पाया कि प्लास्टिक इन्हें पनपने में मदद करता है। वहीं नाइट्रोजन और फॉस्फोरस भी इसे बढ़ाने में मददगार है जो कि बच्चों के पसीने और यूरीन में पाया जाता है।