Post by relatedRelated post
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
नई दिल्ली. उत्तरप्रदेश के जल निगम में 1300 पदों पर हुए भर्ती घोटाले की जांच कर रही एसआईटी आज यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान से पूछताछ करेगी. आजम खान जल निगम में हुई उक्त भर्ती के समय न सिर्फ विभाग के मंत्री थे बल्कि वह जल निगम बोर्ड के चेयरमैन भी थे. आरोप है कि यह भर्तियां आजम खां के अनुमोदन से ही की गई थीं.
गौरतलब है कि विशेष जांच दल ने आजम खान को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने के भी निर्देश दिए हैं. इसके लिए SIT की ओर से एसपी ट्रांस गोमती को पत्र लिखा गया है. आज 11 बजे एसआईटी के कार्यालय में बुलाया गया है. SIT इस मामले में जल निगम के एमडी रहे पीके आशुदानी, आजम खां के निजी सचिव रहे सैयद अफाक अहमद और विभाग के तत्कालीन सचिव एसपी सिंह समेत कुल 9 लोगों से पहले ही पूछताछ कर चुकी है.
Share on:
WhatsApp