Post by relatedRelated post
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने त्रिपुरा में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर वोट मांगे. अर्जुन मुंडा ने चार जनसभाओं को संबोधित किया. हेलिकॉप्टर से श्री मुंडा ने खासकर जनजातीय बहुल इलाकों में चुनाव प्रचार किया तथा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी.त्रिपुरा में भी झारखंड के आदिवासी बसे हैं. विधानसभा चुनाव प्रचार की पहली चुनावी सभा कैलाशेर जिला के फटिकराय चाय बागान में हुई. इसके पश्चात
चांदीपुर,कदमतला और धर्मनगर में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभा कर बोट मांगे.
अर्जुन मुंडा ने कहा कि बीजेपी ही पूवोत्तर का विकास कर सकती है. सुशासन का एक मात्र विकल्प बीजेपी ही है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का मन विदेशों में बढ़ा है. देश के किसानों की रोजगार बढ़ने के लिए भारत सरकार ने नीति तैयार की है. उन्होंने कहा की पूरा देश एक है. उन्होंने कहा कि बेम पन्थियों के भरोसे त्रिपुरा का विकास नहीं हो सकता है. बीजेपी ही त्रिपुरा का विकास कर सकती है. उन्होंने कहा इस बार त्रिपुरा में भी बीजेपी की सरकार बनेगी. मुंडा ने बांग्ला बहस में भी संबोधित किया. चुनाव प्रचार में निकलने से पूर्व अर्जुन मुंडा अगरतला एयरपोर्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज़ हुसैन से भी मिले.