Post by relatedRelated post
-
June 26, 2020
बोकारो: तालाब से 35 वर्षीय युवक का शव बरामद
-
-
-
June 19, 2020
धनबाद जिला योग संघ की ओर से ऑनलाइन योगाभ्यास शुरू
मैच के टाइम में इस बार बड़ा बदलाव
दस साल तक देशभर में धूम मचाने वाला फटाफट क्रिकेट आईपीएल अपने 11वें संस्करण के साथ एक बार फिर हाजिर हो गया है. आईपीएल के ग्यारहवें सीजन के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने इस बारे में जानकारी दी है। आईपीएल 11 की शुरुआत छह अप्रैल 2018 को मुंबई में होगी। छह अप्रैल को मुबई में ओपनिंग सेरेमनी होगी, मुंबई में ही सीजन का पहला मैच सात अप्रैल को खेला जाएगा। 50 दिन से ज्यादा तक ये सीजन चलेगा। ग्यारहवें सीजन का फाइनल मैच 27 मई को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में आठ टीमें खिताब के लिए भिडेंगी।
खास बात यह है कि इस बार आईपीएल के मैचों का समय बदल दिया गया है.
आईपीएल संचालन परिषद ने इसके साथ ही मैचों के समय में बदलाव करने का भी फैसला किया है. अभी तक शाम चार बजे और रात आठ बजे मैच शुरू होते थे. IPL के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि प्रसारकों ने मैचों के समय में बदलाव करने का आग्रह किया था और आईपीएल संचालन परिषद ने इसे स्वीकार कर लिया है.
उन्होंने कहा कि अब आठ बजे वाले मैचों का सीधा प्रसारण सात बजे से जबकि चार बजे वाले मैचों का प्रसारण शाम पांच बजकर 30 मिनट से होगा.