आंध्र प्रदेश में एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक निगम अधिकारी के घर रेड मारकर 500 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली. गिरफ्तार निगम अधिकारी गोला वेंकटा रघुराम रेड्डी तीन दिनों बाद रिटायर होने वाला था. रघुरामी रेड्डी स्टेट टाउन प्लानिंग के डाइरेक्टर है, जो कि म्यूनिसिपल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के अंतर्गत काम करता है. एंटी करप्शन ब्यूरो ने अधिकारी के घर सहित 15 स्थानों पर छापेमारी की. जिसमें विसाखापतनम, विजयवाड़ा, तिरूपति और महाराष्ट्र शामिल है. रेड्डी को आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
50 लाख कैश सहित 300 एकड़ जमीन के कागजात बरामद
रेड्डी 27 सितंबर मतलब बुधवार को रिटायर होने वाले हैं. उनके घर से घर से 50 लाख रुपए कैश बरामद किया है. साथ ही विजयवाड़ा के पास गन्नावरम में 300 एकड़ मंहगी जमीन के कागजात बरादम हुए हैं. अपनी रिटायरमेंट की खुशी के मौके पर गोला रेड्डी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए विदेश में एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन करने वाला थे. रेड्डी ने पार्टी में शामिल होने वाले लोगों के लिए हवाई टिकट भी खुद ही बुक कराए थे. एसीबी के डायरेक्टर ने बताया कि सोमवार की सुबह छापेमारी शुरू की गयी और ये मंगलवार तक चलती रही. उन्होंने बताया कि जब्त संपत्ति की कीमत 500 करोड़ से अधिक की हो सकती है. अभी रेड्डी के बैंक खातों और लॉकरों को खोलना बाकी है. यहां एसीबी को और भी संपत्ति का पता चलेगा
10 किलो सोना और चांदी के गहने बरामद
रेड्डी की मंथली इनकम लगभग एक लाख रुपये है. एंटी करप्शन ब्यूरो की 15 टीमों ने एक साथ अलग-अलग ठिकानों पर छापामारी की थी. गोला रेड़्डी के घर से एसीबी की टीम को वॉशिग में मशीनों में कई किलो सोना और 19 करोड़ के हीरे जेवरात बरामद किए है. रेड्डी के घर से लगभग 10 किलो सोना और चांदी के गहने मिले हैं. वेलपुर में रेड्डी के 16 फ्लैट और सैकड़ों एकड़ खेती करने योग्य जमीन है.