प्रदेश जदयू के प्रतिनिधिमंडल को सीएम ने दिया आश्वासन
यह भी : धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन : समरेश सिंह ने कहा अब ट्रैक पर ही होगी बात
धनबाद
धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन को चालू कराने की पहल अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार करेंगे. उन्होंने झारखंड जदयू के नेताओं को सोमवार को आश्वस्त किया कि वह रेल मंत्री से इस मुद्दे पर सकारात्मक पहल की जायेगी. इसकी जानकारी पूर्व विधायक व प्रदेश जदयू के अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने पटना से दी. बताया कि झारखंड प्रदेश जदयू नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना में मिल कर धनबाद-चंद्रपुरा लाइन को पूर्व की भांति चालू कराने की मांग की. सीएम श्री कुमार को डीसी लाइन बंदी के बाद कोयलांचल की जनता की हो रही परेशानियों से अवगत कराया गया. उसे उन्होंने गंभीरता से लिया है. उनके साथ मिलने वालों में झारखंड जदयू प्रभारी व बिहार के मंत्री श्रवण कुमार, सांसद हरिवंश, सांसद ललन सिंह, सांसद सीपी सिंह, विधायक सुनील चौधरी, पिंटू सिंह आदि मौजूद थे.
यह भी : डीसी रूट की ट्रेनों को धनबाद से चलाना मुश्किल : जीएम
धरना व प्रार्थना सभा जारी
इधर, धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन को चालू करने की मांग को लेकर स्टेशन रोड में चल रहा पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी का महाधरना सोमवार को 52वें दिन जारी रहा. इस दौरान पार्षद ने कहा कि रेल हादसे में रेल मंत्री आठ अफसरों पर कार्रवाई कर अपनी कुर्सी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. रेल मंत्री अपना खूनी कार्यकाल को समाप्त कर वनवास ले लें. रेल मंत्री को कोयलांचल की जनता की आह लग गयी है. महाधरना में नरेश दास, कैलाश दास, सुरेश गुप्ता, शौकत खान बबलू मिश्रा आदि थे. स्टेशन परिसर में चल रहा कतरास विकास मंच की प्रार्थना सभा सोमवार को 60 वें दिन जारी रही. सभा में नीतेश ठक्कर, कैलाश केजरीवाल, सोमेन पाल, राजेश कुमार रवि, अंजू देवी, मणी शर्मा, राजेश कुमार गुप्ता आदि थे.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more