-किशोरी गैंगरेप मामले में मुख्यमंत्री सचिवालय गंभीर
-पीड़िता की जांच करवाने में देरी करने का आरोप
-मेडिकल जांच में सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि
-अगवा कर 15 अगस्त को न्यू माइनस के समीप किया था गैंगरेप
-पुलिस एफआइआर में जोड़ेगी अन्य धारा
-घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त करने का आदेश
15 अगस्त को सुदामडीह रिवर साइड निवासी किशोरी को अगवा कर गैंगरेप करने के मामले में मुख्यमंत्री सचिवालय काफी गंभीर है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री सचिवालय (सीएमओ) ने हस्तक्षेप करते हुए धनबाद पुलिस को त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया. सीएमओ गैंगरेप मामले में शिथिलता बरते जाने पर नाराज है. यही वजह है कि एसएसपी मनोज रतन चोथे ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की. लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी किशुन दास को सस्पेंड कर दिया. सुदामडीह थानेदार पर पीड़िता की मेडिकल जांच करवाने में बेवजह देरी करने का आरोप है. एसएसपी श्री चोथे ने बताया कि नाबालिग के परिजन की शिकायत पर एफआइआर दर्ज की जा चुकी है. आइपीसी की धारा के साथ पोक्सो एक्ट भी लगाया गया है. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर केस में और धाराएं जोड़ी जायेंगी. कहा कि घटना के बाद थानेदार को तत्काल पीड़िता की मेडिकल जांच के लिए रिक्यूजीशन देनी चाहिए थी. थानेदार ने एेसा नहीं किया. यह गंभीर मामला है. पूरे मामले में थानेदार के स्तर से लापरवाही बरती गयी है. इस तरह के मामले में किसी स्तर पर कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. शेष नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. आरोपियों के फरार रहने पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई होगी.
यह भी पढे धारा 376 क्यों नहीं. भुक्तभोगी के बयान पर भी पुलिस को भरोसा नहीं, सुदामडीह थाना घेराव, हंगामा
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more