संदेश ! हमारी सोच, आपकी पहचान !
संदेश ! हमारी सोच, आपकी पहचान !
02 Oct 2023 5:44 PM
BREAKING NEWS
ticket title
18 से 25 दिसंबर, श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ
स्व. बिनोद बिहारी महतो की 31वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
धनबाद : उपायुक्त ने की शिक्षा व कल्याण विभाग की समीक्षा
धनबाद में दो अतिरिक्त कोविड अस्पताल को मिली मंजूरी, पीएमसीएच कैथ लैब में दो सौ बेड का होगा कोविड केयर सेंटर
सांसद पुत्र के चालक की कोरोना से मौत, 24 घंटे में दो मौत से मचा हड़कंप
बेरमो से हॉट स्पॉट बने जामाडोबा तक पहुंचा कोरोना ! चार दिन में मिले 34 कोविड पॉजिटीव
विधायक-पूर्व मेयर की लड़ाई की भेंट चढ़ी 400 करोड़ की योजना
वाट्सएप पर ही पुलिसकर्मियों की समस्या हो जाएगी हल, एसएसपी ने जारी किया नंबर
CBSE की 10वीं और 12वीं परिणाम 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे
डीजल मूल्यवृद्धि का असर कहां,कितना,किस स्तरपर,किस रूप में पड़ेगा- पढ़े रिपोर्ट

 42 की मौत, 65.37 लाख आबादी प्रभावित, सहायता के लिए इन नंबरों पर करें कॉल

Post by relatedRelated post

पटना : पड़ाेसी देश नेपाल और बिहार में लगातार हुई भारी बारिश के कारण अचानक आयी बाढ़ से राज्य में 42 लोगों की मौत हो गयी है और बाढ़ से 12 जिलों में 65.37 लाख आबादी प्रभावित हुए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि बाढ़ प्रभावित प्रदेश के 12 जिलों किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढी, शिवहर, सुपौल एवं मधेपुरा में से सबसे अधिक 21 लोग अररिया में, सीतामढी से 6, किशनगंज में पांच, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और दरभंगा में तीन-तीन और मधुबनी में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

अापदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि बाढ़ के कारण इन 12 जिलों के 84 प्रखंड और 889 पंचायत प्रभावित हुए हैं और कुल 65.37 लाख आबादी प्रभावित हुई है जिनमें से 1,82,480 को सुरक्षा स्थानों पर पहुंचाया गया और 254 राहत शिविरों में 48120 लोग शरण लिए हुए हैं. प्रत्यय ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में युद्ध स्तर पर राहत बचाव के लिए एनडीआरएफ की 22 टीम जिसमें 949 जवान एवं 100 नौका, एसडीआरएफ की टीम जिसमें 42 जवान और 82 नौका, सेना के 630 जवान एवं उनकी 70 नौकाओं को लगाया गया है.

इस बीच पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कटिहार मंडल के किशनगंज और हटवार स्टेशनों के बीच पुल संख्या 117 पर पानी खतरे के निशान से उपर बहने के कारण इस खंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. इस कारण संरक्षा की दृष्टि से कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तथा कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कटिहार मंडल में आंशिक रूप से समाप्त की गयी ट्रेनों की कुल संख्या 11 है तथा कुल 33 ट्रेनों को रद्द किया गया है.
राजेश ने बताया कि आज खुलने वाली गाड़ी संख्या 12505 गुवाहाटी-आनंद विहार नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस गुवाहाटी के बजाय कटिहार से ही खुलेगी अर्थात यह ट्रेन गुवाहाटी और कटिहार के बीच रद्द रहेगी. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल के विभिन्न रेलखंडों पर भी भारी वर्षा के कारण परिचालन बाधित हो जाने से 15 ट्रेनों को परिवतर्ति मार्ग से चलाया जा रहा है. राजेश ने बताया कि 10 ट्रेनें अगली सूचना तक आंशिक रूप से समाप्त की गयी है तथा 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

बाढ़ से भारी तबाही : 41 की मौत
– बेतिया-गौनाहा प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ में 12 लोगों की मौत की पुष्टि
– अररिया-जोगबनी में 5 लोगों की डूबने से मौत 
– किशनगंज-बाढ़ में डूबकर 2 लोगों की मौत की पुष्टि
– नालंदा में पंचाने नदी में डूबकर एक की मौत की पुष्टि
– समस्तीपुर-करेह नदी में डूबकर एक की मौत की पुष्टि
– रक्सौल-मूर्तिया गांव में बाढ़ में डूबकर युवक की मौत 
– कटिहार-कोसी नदी में डूबकर 2 लोगों की मौत
बाढ़ में फंसे लोग सहायता के लिए इन नंबरों पर कॉल करें
आपदा प्रबंधन विभाग ने बाढ़ में फंसे लोगों के लिए टॉल फ्री 1070 नंबर जारी किया है. सहायता के लिए इन नंबरों पर भी कॉल किया जा सकता है. 
– पूर्णिया : 06454-241555 243000
– किशनगंज : 06456-223452 223452 223454
– अररिया : 06453-222209
– कटिहार – 06452-239025 239026
– दरभंगा : 06272- 240600
– मधुबनी : 06276-222576
-पूर्वी चंपारण : 06252-242418
– पश्चिमी चंपारण : 06254-242534

सीतामढ़ी की ताजा स्थिति

बाजपट्टी ब्लॉक परिसर जलमग्न, एनएच-104 राज रसलपुर बाजपट्टी

कटिहार की ताजा स्थिति

कटिहार में सड़क व रेल मार्ग पर आवागमन बाधित, बारसोई अनुमंडल का सड़क व रेल मार्ग से जिला मुख्यालय का संपर्क कटा, सैकड़ों लोग फंसे

दरभंगा की ताजा स्थिति
घनश्यामपुर में रसयारी के समीप रात डेढ़ बजे कमला बलान पश्चिमी तटबंध टूटा, घनश्यामपुर प्रखंड की सभी 12 पंचायतें, किरतपुर की पांच पंचायतें, गोराबौराम की 10 पंचायतें और बिरौल कुशेश्वरस्थान प्रखंड की पांच-पांच पंचायत प्रभावित                        

अप्रत्याशित बाढ़ से मुकाबले के लिए सेना की मदद 
पटना : प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में आई अप्रत्याशित बाढ़ से मुकाबला के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है. इस बार पूर्वी बिहार के अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में काफी वर्षों के बाद इस तरह की बाढ़ आई है कि शहरों तक में पानी भर गया है. कटिहार में सेना की मदद ली जा रही है. उत्तर बिहार के भी कई जिले जिनमें पूर्वी, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी आदि प्रमुख है अचानक बाढ़ में धिर गए हैं. बाढ़ में धिरे लोगों के बचाव और उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए सेना केे सात काॅलम के साथ ही एनडीआरफ की 22 और एसडीआरएफ की 13 टीम लगाई गयी हैं. 

बाढ़ प्रभावित जिलों में छुट्टियां रद्द
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, देश  के गृहमंत्री और रक्षामंत्री राज्य सरकार के सतत संपर्क में रह कर पल-पल की खबर ले रहे हैं. बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के साथ ही उनके बीच फुड पैकेट, पाॅलिथीन शीट आदि के वितरण का प्रयास किया जा रहा है. बाढ़ प्रभावित जिलों के सभी पदाधिकारियों, कर्मियों व डाॅक्टरों आदि की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है तथा युद्ध स्तर पर बचाव कार्य में लगने का उन्हें राज्य सरकार की ओर से निर्देश  दिया गया है. राज्य सरकार केंद्र सरकार, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता पहुंचाने में दिन-रात लगी हुई है.

बाढ़ पर सियासत : तेजस्वी ने ट्वीट कर नीतीश पर साधा निशाना
बिहार के कई जिलों में आए बाढ़ को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा है, पूर्व चेतावनी के बावजूद बिहार सरकार सतर्क नहीं हुई. सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही और बाढ़ में डूबने का इंतजार करती रही. उन्होंने आगे लिखा है, सीएम को विगत एक महीने से जनादेश का अपमान और दलगत पाला बदलने से फुर्सत नहीं है.

मनोंरजन / फ़ैशन

रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…

Read more

अन्य ख़बरे

Loading…

sandeshnow Video


Contact US @

Email: swebnews@gmail.com

Phone: +9431124138

Address: Dhanbad, Jharkhand

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com