Post by relatedRelated post
नयी दिल्ली: सरकार ने भीम एप पर मिलेगी वाली कैशबैक योजना की मियाद बढ़ा दी है. अब इस योजना के तहत लोगों को अगले साल के 31 मार्च तक लाभ मिल सकेगा. सरकार ने इसी मियाद बढ़ाकर अगले साल के मार्च तक बढ़ा दी है. इस योजना के तहत भीम एप से भुगतान स्वीकार करने वाले दुकानदरों को 1,000 रुपये तक का प्रोत्साहन दिया जाता है.
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक नोट में कहा गया है कि दुकानदारों के लिए भीम कैशबैक योजना 31 मार्च, 2018 तक परिचालन में रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीम एप से नकदीरहित भुगतान को प्रोत्साहन देने के लिए 14 अप्रैल को छह महीने के लिए यह योजना पेश की थी.
इस योजना के तहत दुकानदारों को पहले 20 से 50 लेन-देन पर 50 रुपये का कैशबैक मिलता है. उसके बाद 950 रुपये तक अगले प्रत्येक लेन-देन पर दो रुपये का कैशबैक दिया जाता है. भीम कैशबैक योजना की मासिक सीमा 1,000 रुपये की है. इस योजना के तहत शर्त यह है कि दुकानदार कम से कम 20 लेन-देन भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम एप) से करें. प्रत्येक भुगतान कम से कम 25 रुपये होना चाहिए.