Post by relatedRelated post
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माअोवादी के खिलाफ रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रांची पुलिस की टीम ने दो नक्सलियों को 25 लाख रुपये नकद अौर 400 ग्राम सोना के साथ गिरफ्तार किया है. इसके अलावा दोनों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद किया है. पुलिस ने अभी तक दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. लेकिन सूत्रों ने बताया कि दोनों नक्सली को गुप्त स्थान पर रख कर उनसे गहन पूछताछ की जा रही है. ताकि संगठन के दूसरे नक्सलियों को बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाकर छापामारी अभियान चलायी जा सके.
माअोवादी के झारखंड प्रमुख सुधाकरण के सहयोगी हैं दोनों
पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में अाए दोनों नक्सली भाकपा माअोवादी के शीर्ष नेता सुधाकरण (झारखंड का प्रमुख) का करीबी है. दोनों नक्सली लगातार उसके साथ रहते थे. सुधाकरण अौर उसकी पत्नी को संगठन ने पिछले साल झारखंड लाया है. ताकि राज्य में कमजोर पड़ रहे माअोवादी संगठन को मजबूत किया जा सके.