पीड़ित किशोरी व उसके परिजन को मिल रहा है धमकी , आरोपी युवक सूरज की तबीयत में सुधार, दिन भर उपद्रवियों को चिह्नित करने में जुटी रही पुलिस
यह भी पढ़े छेड़खानी के आरोपी युवक के समर्थकों ने किया घनुडीह ओपी …
झरिया. घनुडीह ओपी में छेड़खानी के आरोपी युवक सूरज के परिजन व समर्थकों द्वारा गुरुवार की देर रात ओपी में घुस कर तोड़फोड़ व आगजनी की घटना के बाद शुक्रवार को दिन भर पुलिस उपद्रवियों को चिह्नित कर सूची तैयार करने में जुटी रही. वहीं सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला गया. साथ ही गिरफ्तार राजेंद्र दास से पूछताछ कर तोड़फोड़ में शामिल लोगों की जानकारी ली. स्थानीय लोगों से भी पुलिस ने पहचान करने में मदद लिया. इधर झरिया इंस्पेक्टर उपेंद्रनाथ राय व तिसरा थानेदार गौतम सुंडी भी घनुडीह ओपी पहुंचे. फिलहाल क्षेत्र का माहौल शांत है. अतिरिक्त जिला बल के दर्जनों जवान घनुडीह ओपी में तैनात है. घनुडीह ओपी थानेदार पीसी यादव ने बताया कि एएसआई मिथिलेश कुमार सिंह के आवेदन पर करीब 20 नामजद समेत 200 अन्य लोगों पर तिसरा थाना में धारा 147, 148, 149, 353 के तहत सरकारी काम में बांधा , घनुडीह ओपी में तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति का नुकसान , फिजुल सड़क जाम , आगजनी व उपद्रव फैलाने का मामला दर्ज किया जा रहा है. नामजद लोगों का नाम बताने से इनकार किया. आरोपी उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की भी तैयारी चल रही है.
चीन कोठो मुहल्ला के कई पुरुष गायब: पुलिसिया कार्रवाई के डर से घनुडीह चीनकोठी में अधिकत्तर पुलिस दिन भर नजर नहीं आये. लोगों को डर सता रहा है. कि पुलिस ओपी में तोड़फोड़ व आगजनी की घटना में रात को छापामारी कर गिरफ्तार कर सकती है. गुरुवार को पुलिस द्वारा लाठी चार्ज में दर्जनों महिला, पुरुष घायल हो गये. सभी अपने स्तर से अपना इलाज करा रहे है.
चीनकोठी निवासी छेड़खानी के आरोपी युवक सूरज भुइयां(21) को घनुडीह पुलिस द्वारा ओपी में पूछताछ के दौरान बेहोश होने पर गुरुवार को बेहतर इलाज के लिए चास मुस्कान अस्पताल भेजे जाने के बाद आरोपी युवक के परिजनों ने पुलिस पिटाई से तबीयत खराब होने की बात कही. हालांकि चिकित्सक व घनुडीह ओपी प्रभारी पीसी यादव ने युवक को मिर्गी का दौरा पड़ने की बात कही. घनुडीह ओपी प्रभारी ने बताया कि गुरुवार देर शाम कुछ असामाजिक तत्वों ने आरोपी युवक के परिजन व उसके समर्थकों को युवक की मौत पुलिस पिटाई से होने का अफवाह फैला दिया. साथ ही चीनकोठी के लोगों को घनुडीह पुलिस के खिलाफ माहौल भड़काने का काम किया. वहीं कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर भी गलत ढ़ंग से युवक की मरने की अफवाह चला दिया. जबकि युवक सूरज भुइयां चास अस्पताल में भरती है और स्थिति ठीक है. उसे मिर्गी का दौरा पड़ा था. पूर्व में भी उसे मिर्गी का दौरा पड़ चुका है. आरोपी युवक चीनकोठी के ही रहने वाला है. वहीं के उमाशंकर दास की पुत्री जो दसवीं कक्षा की छात्रा है. उसे चार दिन से छेड़खानी कर परेशान कर रहा था.
पीड़ित लड़की व उसके परिजन भयभीत: छेड़खानी की पीड़ित लड़की व उसके परिजन घटना के बाद भयभीत है. पीड़ित लड़की के पिता उमाशंकर दास , मां राजकुमारी देवी व भाई मुकेश ने बताया कि आज सुबह भी आरोपी युवक के परिजन गाली गलौज किया. शिकायत वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी. वहीं गिरफ्तार राजेंद्र दास की पत्नी भी उसके घर पर पहुंच कर गाली गलौज व धमकी दिया. आरोपी युवक व पीड़िता दोनों का घर घनुडीह चीनकोठी में है. जिसके कारण पीड़िता व उसके परिजन भयभीत है.
क्या कहते है सिटी एसपी: धनबाद के सिटी एसपी पीयुष पांडेय ने बताया कि करीब 20 नामजद समेत 200 लोगों पर घनुडीह ओपी में तोड़फोड़ व आगजनी मामले में केस दर्ज किया गया है. अन्य उपद्रवियों की भी पहचान की जा रही है. कानून को हाथ में लेने वालों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कानूनी कार्रवाई होगी.