Post by relatedRelated post
नगर निगम के अपने सर्वर के कारण परेशानी, सरकार के पोर्टल पर नहीं दिख रहा होल्डिंग नंबर
धनबाद: जमीन-मकान की रजिस्ट्री में धनबाद में नयी समस्या खड़ी हो गयी है. होल्डिंग नंबर लेकर सैकड़ों लोग जमीन-मकान की रजिस्ट्री कराने पहुंच रहे हैं लेकिन रजिस्ट्री विभाग के सर्वर में होल्डिंग नंबर की इंट्री नहीं होने के कारण वे लोग वापस लौट रहे हैं. निगम क्षेत्र की जमीन व मकान की रजिस्ट्री शुक्रवार से बंद है. पहले निगम के सैफ नंबर पर जमीन-मकान की रजिस्ट्री होती थी. सरकार ने शुक्रवार से सैफ नंबर की जगह होल्डिंग नंबर को अनिवार्य कर दिया है.
आउटसोर्स कंपनी रितिका को हटाये जाने के बाद नगर निगम ने अपना सर्वर शुरू किया. पांच जुलाई से नयी व्यवस्था शुरू की गयी. जमीन व मकान की रजिस्ट्री में होल्डिंग नंबर अनिवार्य किये जाने के बाद निगम में होल्डिंग कराने की होड़ लग गयी. धनबाद में नगर निगम अपने स्तर से लाभुकों की जमीन व मकान का होल्डिंग जेनरेट कर रहा है. निगम का अपना सर्वर है. सरकार के सर्वर में निगम के डाटा की इंट्री नहीं हो रही है. लिहाजा रजिस्ट्री विभाग के पोर्टल पर लाभुक का होल्डिंग नंबर नहीं दिख रहा है. ऐसे में सैकड़ों लाभुकों का मामला फंस गया है. दर्जनों लाभुकों ने नगर आयुक्त से मामले की शिकायत की. इसके बाद समस्या के निदान के लिए नगर निगम रेस हुआ.