Post by relatedRelated post
हेलिकॉप्टर घोटाला: पूर्व वायु सेना प्रमुख के खिलाफ आरोप पत्र दायर
सीबीआई ने आज पूर्व वायु सेना प्रमुख एसपी त्यागी और नौ अन्य के खिलाफ अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर मामले में आरोप पत्र दायर किया.
विशेष सीबीआई न्यायाधीश अरविंद कुमार के समक्ष यह आरोप पत्र दायर किया गया. इसमें त्यागी के चचेरे भाई संजीव उर्फ जूली और अधिवक्ता गौतम खेतान समेत अन्य को नामजद किया गया है. हेलिकॉप्टर सौदे में 450 करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी का आरोप है.
हेलिकॉप्टर सौदे में रिश्वतखोरी
सीबीआई ने आरोप लगाया था कि इसके पीछे ‘खेतान’ का दिमाग था कि रिश्वत का धन कैसे भारत पहुंचे और कई फर्मों जिनसे होकर धन पहुंचा वो अस्तित्व में आईं और संजीव यूरोपीय बिचौलिये कार्लो गेरोसा को जानता था.
71 वर्षीय त्यागी, उनके चचेरे भाई संजीव और खेतान को पिछले साल नौ दिसंबर को एजेंसी ने मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. ये आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं.