जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोरांई और पत्नी मुखिया अनिता का आरोप
धनबाद. जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोरांई और उनकी पत्नी मुखिया अनिता गोरांई ने आरोप लगाया है कि निरसा के विधायक अरूप चटर्जी उन दोनों की हत्या कराना चाहते हैं. सोमवार को डीसी ऑफिस में रोबिन पर हमले की घटना उसी की एक कड़ी है. उन्होंने 24 घंटे के अंदर विधायक और हमलावर गौतम दसौंधी की गिरफ्तारी की मांग की अन्यथा बड़ा कदम उठाने की चेतावनी दी. गोरांई दंपती मंगलवार को जिप अध्यक्ष आवास में मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उपायुक्त कार्यालय के नीचे विधायक अरूप चटर्जी थे और उनकी मौजूदगी में उक्त घटना घटी. उस वक्त फोर्स और सरायढेला थाना प्रभारी भी मौजूद थे लेकिन सब मूकदर्शक बने रहे. उन्होंने अारोप लगाया कि गौतम विधायक के गुंडा दल का सरगना है. घटना के वक्त की टीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि उसकी कमर में रिवाल्वर थी. उस पर कई मामले दर्ज हैं तथा वर्तमान में कांड संख्या 278/16 एवं 308/16 का अभियुक्त है और न्यायालय में उसके विरुद्ध वारंट निर्गत है. उन्होंने कहा कि गौतम दसौंधी की पत्नी रक्षा राय को पोषण सखी के लिए चयन करने में नियमों की अनदेखी हुई है. उन्होंने चार बिंदुओं की ओर डीसी का ध्यान आकृष्ट किया था. डीसी ने दो बिंदु का दवाब दिया, लेकिन बिना ग्राम सभा के चयन करने और उस पर मुखिया का हस्ताक्षर नहीं होने के संबंध में कोई जवाब नहीं दिया.
बौखलाये हैं अरूप : अनिता
पाथरकुअा की मुखिया अनिता गोरांई ने कहा कि वह दूसरी बार मुखिया बनी है और पिछले विधान सभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार होते हुए भी उन्हें 11 हजार वोट मिले थे. जब वह मुखिया बनी और पति को जिप अध्यक्ष बनाने के लिए प्रयासरत थी. विधायक अरूप किसी अशोक सिंह को अध्यक्ष बनाना चाहते थे. कामयाब नहीं होने पर बौखला गये और अब उन्हें रास्ते से हटाने के लिए यह हथकंडा अपनाया है. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री अर्पणा सेनगुप्ता ने कोर्ट में बयान दिया गया था कि अरूप ने उसके पति की हत्या करायी. इसकी प्रतिलिपि उनके पति ने पीएमओ तक भेजी है. उसकी जांच शुरू हो गयी है और मेरे पति से एक एजेंसी ने बयान भी लिया है.
दंपती ने दी अात्महत्या की धमकी
गोरांई दंपती ने कहा कि अगर विधायक अरूप और हमलावर गौतम दसौंधी की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी नहीं हुई तो दोनों आत्महत्या कर लेंगे. 24 घंटे की मियाद बुधवार अपराह्न चार बजे खत्म होगी. उसके बाद आगे की रणनीति का खुलासा करेंगे.
क्या कहा विधायक अरूप ने
अपने ऊपर लगे आरोपों के संबंध में पूछे जाने पर विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि यह सब बेतुकी बात है. जिप अध्यक्ष को बॉडी गार्ड मिला हुआ है, उसका सही इस्तेमाल करें न कि कोयला चोरी में लगायें. उनकी कोई हत्या नहीं कराना चाहता. जहां तक कल डीसी आॅफिस में जाने की बात है तो घटना के काफी देर बाद मैं गया था. गोलकडीह में आंदोलन चल रहा है उसी के बारे में बात करने गया था. बाकी के आरोपों पर वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते.