अपराधियों ने टेंपो सवार यात्री को लूटा
गोमो:धनबाद रेल मंडल के पारसनाथ स्टेशन पर मंगलवार की रात हटिया-पटना एक्सप्रेस में सवार महिला यात्रियों से छेड़छाड़ की गयी. हटिया से पटना जा रही यह ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी इस दौरान अपराधियों ने महिला यात्रियों से छेड़छाड़ की. महिलाओं ने इसकी शिकायत आरपीएफ के जवानों से की. आरपीएफ ने मौके चारों आरोपियों को धर-दबोचा.अपराधियों ने इससे पहले डुमरी में टेंपो सवार एक यात्रियों से लूटपाट किया था. डुमरी थाना क्षेत्र के डुमरियाटांड़ निवासी भागवत प्रसाद सिंह से टेंपो चालक ने अपने दो साथियों के साथ लूटपाट की. चाकू की नोक पर पांच हजार रुपये व दो मोबाइल फोन लूटे गये. भागवत प्रसाद सिंह बीती रात धनबाद-सतलज एक्सप्रेस से पारसनाथ स्टेशन पर उतरे थे. वह स्टेशन से घर जाने के लिए एक टेंपो पर सवार हुए. जब डुमरी चौक पर टेंपो में सवार अन्य यात्री उतर गये, तो चालक ने वाहन को केबी हाई स्कूल की तरफ मोड़ दिया. कुछ आगे जाकर अपने दो साथियों के साथ मिल कर लूटपाट की. घटना के बाद भुक्तभोगी किसी तरह घर पहुंचा और गांववालों को इसकी जानकारी दी. वह अपने कुछ साथियों को लेकर टेंपो की खोज में फिर पारसनाथ स्टेशन आया.
टेंपो सवार यात्री से लूटपाट के बाद आरोपी पारसनाथ स्टेशन पहुंचे. रात लगभग एक बजे आरोपी ट्रेन में सवार कुछ महिला यात्रियों से छेड़छाड़ करने लगे. इसका महिलाओं ने विरोध किया और स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के कांस्टेबल जितेंद्र यादव व बीके यादव को घटना की जानकारी दी. जवानों ने कार्रवाई कर मौके से चार लोगों को धर-दबोचा. इनमें बगोदर थाना क्षेत्र के दामा निवासी मुश्ताक अंसारी, इसी थाना क्षेत्र के औरा निवासी शहजाद अंसारी, डुमरी थाना क्षेत्र के हेठ टोला निवासी किशोर कुमार महतो व वाजिद अंसारी थे. डुमरी थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि रात में एक यात्री से लूटपाट हुई थी. टेंपो चालक मुश्ताक अंसारी, शहजाद अंसारी और किशोर कुमार महतो के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
लूट के शिकार भागवत प्रसाद सिंह अपने पड़ोसियों के साथ बदमाशों को खोजते रेलवे स्टेशन पहुंच गये. यहां देखा कि स्टेशन पर महिला यात्रियों से छेड़छाड़ के आरोप में आरपीएफ ने चार लोगों को पकड़ रखा है. इनमें तीन टेंपो चालक व उसके साथी थे, जिन्होंने लूटपाट की थी. आरपीएफ ने मामले की सूचना डुमरी पुलिस को दी. डुमरी पुलिस ने मुश्ताक अंसारी, शहजाद अंसारी व किशोर कुमार महतो को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज किया है. वहीं छेड़खानी के आरोप में चौथे आरोपी वाजिद अंसारी को गोमो ले जाया गया. बताया जा रहा है कि वहां आरपीएफ ने वाजिद के परिजन को बुलवा कर उसे छोड़ दिया.