दिल्ली. स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सुरक्षा एजेंसियों ने हाई-अलर्ट भी जारी किया है. दिल्ली में सुरक्षा को मद्देनज़र पुलिस को 23 संदिग्ध आतंकियों की तलाश है.
पुलिस ने दिल्ली में तमाम जगहों पर वांटेड संदिग्ध आतंकियों के पोस्टर लगाए हैं, इन पोस्टरों में अलग-अलग संगठनों के कुल 23 संदिग्ध आतंकियों के बारे में जानकारी दी गई है. संदिग्ध आतंकियों में से 7 आतंकी अलकायदा से सम्बन्ध रखते है.
संदिग्ध में मोहम्मद शारजील अख्तर, मोहम्मद रहमान, अबु सुफयान, मोहम्मद आशियाँ, सैयद मोहम्मद जीशान अली, सबील अहमद मोहम्मद शाहीद फैसल और मोहम्मद उमर शामिल है. इसके साथ इंडियन मुजाहिद्दीन के अफीफ जैलानी, अब्दुल कादिर सुल्तान अरमार, आरिज़ खान, मोहम्मद साजिद (बड़ा), मिर्ज़ा सादाब बेग और डॉक्टर शाहनवाज शामिल है.
इंडियन मुजाहिद्दीन के कर्नाटक मोड्यूल के शबन्दरी मोहम्मद इक़बाल, रियाज़ भटकल, आमिर रेज़ा खान, जुल्फिकार फ़ैयाज़ अहमद कागज़ी और राहिल शेख भी शामिल है.
इसके अतिरिक्त पुलिस को लश्कर ए तैयबा का एक संदिग्ध आतंकी मुफ़्ती पतंगिया सुफियान अहमद भाई की तलाश जारी है. बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन के 3 संदिग्ध आतंकी जगतार सिंह पंजोला, गजेंद्र सिंह पुरुषोत्तम सिंह पम्मा की भी खोजबीन की जा रही है. केएलएफ के प्रीतम सिंह और आईवाईएसएफ लवशिन्दर सिंह को भी वांटेड में शामिल किया गया है.
15 अगस्त की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली पुलिस की सभी एन्टी टेरर यूनिट सुरक्षा को लेकर मुस्तैद हैं. सभी भीड़-भाड़ वाली जगहों बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, ऐतिहासिक इमारतों,अस्पतालों, बड़े बाजारों ,मॉलों और लाल किले के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इन आतंकियों के बारे में किसी को कोई सूचना मिले तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें.
स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है. लाल किले की सुरक्षा में 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिनमें 20 IP कैमरे, 112 नार्मल कैमरे, 50 कैमरे लाल किले के अंदर, 12 लाल किले के रंग महल और 40 कैमरे पीएम सुरक्षा में लगाए जाएंगे.
इसके साथ ही लाल किले के आसपास की सभी संवेदनशील इमारतों और खिड़कियों पर 250 से ज्यादा सुरक्षा जवानों को खड़ा किया जाएगा.