Post by relatedRelated post
स्कूलों में सुरक्षा से समझौता नहीं
शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने गुरुग्राम के रेयान स्कूल में सात वर्षीय छात्र की हत्या की निंदा किया और कहा कि स्कूलों में सुरक्षा की अनदेखी नहीं कि जा सकती. झारखंड के भी सभी स्कूलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाए. सुरक्षा के मामले में समझौता नहीं किया जा सकता.
पहले ही जारी किए जा चुके हैं निर्देश
शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों में सुरक्षा से संबंधित निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं. साथ ही सभी स्कूलों को यह भी कहा गया है कि दिए गये निर्देश का सख्ती से पालन करें. सभी स्कूल सुरक्षा से संबंधित निर्देशों का पालन सही ठंग से कर रहें हैं या नहीं इसको लेकर भी स्कूलों के लगातार निरीक्षण का निर्देश दिया गया हैं.
मानसिकता बदलने की जरूरत
उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा के लिए लोगों को अपनी मानसिकता बदलने की भी जरूरत है, क्योंकि अगर मानसिकता गलत होगी तो कोई भी सुरक्षित नहीं रह सकता चाहे कितनी भी सुरक्षा क्यों नहीं दे दी जाए.
उन्होंने लातेहार के एक स्कूल के प्लास्टर ढहने से बच्चों के घायल होने के मामले में कहा कि ऐसे जर्जर स्कूलों की पहचान कर उनकी जगह पर नए भवन बनाने की कवायद की जा रही है.