फेसबुक और ह्वाट्सअप का एक बहुत बड़ा यूजर प्रेम प्रसंग, प्रणय निवेदन, धोखे और यौन शोषण में लिप्त है. तकरीबन हर महीने कई ऐसे मामले पुलिस के पास आते हैं, जिसमें फेसबुक पर दोस्ती, प्रेम, और धोखे की शिकायत होती है. कई बार इसी इंटरनेट की दुनिया में युवक युवती मिलते हैं, उनमें प्रेम होता है और अंतत कोई एक धोखे का शिकार हो जाता है. अक्सर अपनी हकीकत छिपा कर लड़के किसी लड़की को झांसे में ले लेते हैं और शिकार बना कर चंपत हो जाते हैं. इस तरह के मामले अब देश में ही नहीं झारखंड में भी आम हो गये हैं. कहीं दो लोगों को जोड़ने का मामला तो कहीं दो लोगो में किसी की जिंदगी तबाह होने का मामला देखने सुनने को मिल रही है.
फेसबुक पर बदनामी, आपसी रंजिश
फेसबुक को लेकर इन दिनों आने वाली शिकायतों में आपसी रंजिश के कारण कई लोगों को बदनाम किया गया. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में अलकापुरी की रहने वाली एक लड़की के नाम से एकाउंट बनाकर इसमें अश्लील फोटो डाले गये. कई तरह की बातें लिखी गयीं, जो कई दिनों तक चर्चा में रहा. लालपुर थाना क्षेत्र में भी इसी तरह एक लड़की का एकाउंट हैक कर अश्लील तस्वीरें पोस्ट की गई. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में ही एक दोस्त ने अपने दोस्त से दुश्मनी के कारण एकाउंट हैक कर मोबाइल नंबर के साथ अश्लील बातें लिख पोस्ट कर दीं. इस बात का खुलासा हुआ तो पता चला की आपसी रंजिश के काऱण ऐसा किया गया.
फेसबुक ने बना दी जोड़ी
कहते हैं प्यार अगर सच्चा हो तो किसी भी बाधा को पार किया जा सकता है. ऐसा ही कर दिखाया एक जोड़े ने फेसबुक पर दो अलग अलग देशों के रहने वाले युगल आपस में मिले. और फिर इनकी जोड़ी बन गयी. डोरण्डा थाना क्षेत्र में एक लड़की ने फेसबुक के माध्यम से रिश्ता जोड़ा और शादी के बंधन में बंध गयी. वहीं मैकलुस्की के एक शिक्षक का एक विदेशी लड़की पर दिल आ गया और वो दोनों एक दुजे हो गये. ऐसे कितने ही वाकये भरे पड़े हैं जिसमें फेसबुक और व्हाटसअप के माध्यम से कहीं प्यार तो कहीं दुश्मनी के किस्से देखने-सुनने को मिल रहे हैं.