सेल को मुनाफा में लाने की मुहिम में बीएसएल की अहम भूमिका : पीके सिंह
बोकारो. सेल को इस वर्ष पुन: मुनाफा में लाने की मुहिम में बीएसएल की अहम भूमिका रहेगी. हमें अपनी कार्यप्रणालियों और सोच में भी नवीनता लाना जरूरी है, ताकि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच हम बेहतर निष्पादन कर सकें. ये बातें बीएसएल के सीइओ पवन कुमार ने मंगलवार को कही. बीएसएल कर्मियों के साथ संयंत्र के वरीय अधिकारियों के अंत:क्रिया के एक कार्यक्रम में वह बोल रहे थे. ‘नई सोच, नई दिशा’ नामक इस कार्यक्रम में बीएसएल के सीइओ पवन कुमार सिंह, अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) आर कृष्णस्वामी व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे़ कार्यक्रम में संयंत्र के विभिन्न विभागों से इस्पात कर्मियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया़
बीएसएल सीइओ पीके सिंह ने आयातित कोयले के मूल्य में आयी गिरावट व एनएसआर में सुधार का जिक्र करते हुए कर्मियों को इस अवसर का पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया. सीइओ श्री सिंह ने संयंत्र में हाल ही में संपादित कुछ प्रमुख कार्यों का उल्लेख करते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया. उन्हें बोकारो के पुराने गौरव को मिलकर पुन: स्थापित करने का आह्वान किया. उन्होंने कर्मियों को कार्यस्थल पर सुरक्षा के प्रति सजगता बरतने और उत्पादन लक्ष्य हासिल करने के लिए टीम-वर्क और आपसी समन्वय जैसे पहलुओं पर विशेष बल दिया. एसके सिंह ने बेहतर नतीजे प्राप्त करने के लिये इस्पात कर्मियों को परिचालन के प्रत्येक क्षेत्र में दक्षता बढ़ाने व उत्पादन लागत में कमी लाने का संदेश दिया़
लागत नियंत्रण के लिए प्रयास करने का सुझाव
श्री कृष्णस्वामी ने बीएसएल की वित्तीय स्थिति पर प्रकाश डाला. लागत नियंत्रण के लिए प्रयास करने का सुझाव दिया़ आरंभ में महाप्रबंधक प्रभारी (मानव संसाधन विकास) बीएन माझी ने सभी का स्वागत किया़ लखविन्दर सिंह (कोक अवन), कपूर रंजन (स्ट्रक्चरल शॉप) व एससी राय (एसएमएस-2 सीसीएस) ने एक प्रस्तुति के माध्यम से प्रतिभागियों को बीएसएल के उत्पादन व तक्नो-आर्थिक पैरामीटर्स की अद्यतन स्थिति, सेल के अन्य संयंत्रों के उत्पादन व लाभ के तुलनात्मक आंकड़े, संयंत्र की भावी योजनाएं, चुनौतियां आदि की जानकारी दी़ कार्यक्रम के अंतिम खंड में प्रतिभागियों ने अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित कुछ अहम सुझाव वरीय अधिकारियों के समक्ष रखे.