सुहागिनों नें पति की लंबी उमर के लिए गुरुवार को तीज का निर्जल उपवास रखा. संध्या में स्नान ध्यान के बाद पूजा की तैयारी में लग गयी. सोलह शृंगार कर सुहागिनों ने पूजन स्थल को सजाया, पूजा का थाल सजाया. पूजन स्थल पर गंगा जल छिड़क कर वहां आसन देकर शंकर पार्वती, गौर गणेश की प्रतिमा मिट्टी, गोबर से बनायीं. प्रतिमा की पूजा कर देवी देवताओं को पूजा स्थल पर विराजने का आहवन किया. हाथ में अक्षत और फूल लेकर संकल्प लिया. कहीं कहीं महिलाएं समूह में तो कहीं अकेली मां गौरा का ध्यान किया. उनके चरणों में भक्ति समर्पित की. महिलाओं ने ब्राह्मण देवता से हरितालिका तीज की कथा सुनकर शंकर पार्वती के चरणों में श्रद्धा सुमन चढ़ाये. परंपरा के अनुसार मां गौरी नें शंकर भगवान को पति रूप में पाने के लिए जंगल में कठोर तपस्या की थी. मां पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर शंकर भगवान नें उन्हें पत्नी रूप में वरण किया था. ऐसा मानना है तीज का निर्जल उपवास रख कर संध्या में विधि विधान से शंकर पार्वती की पूजा करने से सुहागिनों की मनोकामना पूर्ण होती है. उनका संसार सुखी और समृद्ध रहता है. कथा सुनने के बाद सुहाहिनों ने आरती की. जिन सुहागिनों के घर में तीज नही होता है वे मंदिरों में जाकर तीज की कथा सुनकर अखंड सुहाग का वरदान मांगा. खड़ेश्वरी मंदिर में मनोज पांडे नें सहागिनों को हरितालिका तीज की कथा सुनायी. कथा की महत्ता बताया. मानस मंदिर में भी सुहागिनों ने व्रत की पूजा अर्चना कर कथा सुनी. व्रतियों ने देर रात तक भजन कीर्तन कर मां के चरणों में लीन रहीं. शुक्रवार को सूर्योदय के पहले पूजा अर्चना कर स्थापित प्रतिमा का विसर्जन नदी या तालाब में सुहागिनें करेंगी. सभी सुहागिनें एक दूसरे को सिंदूर लगाकर सुहाग की लंबी उमर के एक दूसरे को विश करेंगी. बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर पति को सुहाग डाला देने के बाद पारण करेंगी.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more