धनबाद पीएमसीएच में पीड़िता की हालत गंभीर
एंबुलेंस नहीं मिलने पर अस्पताल में जम कर हंगामा
सुदामडीह थाना क्षेत्र के रिवर साइड की एक किशोरी (14) को मंगलवार को गलत नीयत से अगवा करने का प्रयास किया गया. इस दौरान आरोपियों ने किशोरी के साथ मारपीट भी की. गंभीर रूप से घायल होने पर उसे ओबी डंप के पास फेंक दिया. वह पाथरडीह डीएवी स्कूल नौवीं की छात्रा है. सूचना पाकर परिजन व अन्य लोग घटनास्थल पहुंचे. फिर पीड़िता को ओबी से उठाकर चासनाला अस्पताल पहुंचाया. वहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया. एंबुलेंस नहीं मिलने पर अस्पताल में जम कर हंगामा किया. पीएमसीएच में पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़िता की दादी ने सुदामडीह थाना में अपनी पोती के अगवा कर मारपीट की लिखित शिकायत की है. पुलिस ने उसी बस्ती के तीन लोगों को हिरासत में लिया है. सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी सुदामडीह थाना पहुंचकर आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं.
कैसी घटी घटना
लड़की की सहेली के अनुसार वह पीड़िता के साथ हाइस्कूल पाथरडीह मोहन बाजार से 15 अगस्त समारोह से लौटकर अपने घर जा रही थी. इसी दौरान कुछ युवकों ने दोनों को घेर लिया. पीड़िता को पकड़ कर झाड़ी की तरफ ले जाने लगे. जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की. चर्चा है कि स्थानीय युवक रोशन कुमार व साहेब अंसारी डीएम पब्लिक स्कूल अजमेरा में 15 अगस्त समारोह देखने के बाद चासनाला केके गेट होते हुए डेको आउटसोर्सिंग के ओबी डंप वाली सड़क हो कर जा रहे थे. तभी दोनों ने पीड़िता व उसकी सहेली को देखा. तभी पीछा करते हुए एक बोलेरो पर सवार तीन-चार युवकों ने पहुंच कर दोनों छात्राओं को घेर लिया. रोशन कुमार व साहेब अंसारी की पिटाई करने लगे. मौका देख सहेली भाग निकली व पीड़िता को आरोपियों ने अगवा कर लिया. कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया. उसे वह बेहोश हो गयी. उठा कर उसे कहां ले जाया गया, पीड़िता कुछ भी बताने में असमर्थ है. इस संबंध में सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी ने कहा कि तीन युवकों को पकड़ कर थाना में पूछताछ की जा रही है. पीड़िता को अगवा कर छेड़छाड़ की गयी है. लड़की ने इसका विरोध किया तो मारपीट की गयी. सुदामडीह रिवर साइड दोनों लाइन बीच निवासी रोशन कुमार व साहेब अंसारी (18) को हिरासत में लिया. दोनों की निशानदेही पर चासनाला साउथ कॉलोनी निवासी मो शाहिद (37) को गिरफ्तार किया. उसकी केके गेट चासनाला में टायर मरम्मत की दुकान है. मो शाहिद तीन बच्चों का पिता है.