सीबीएसई के छात्रों को अब आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है. सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 9वीं एवं 11वीं के रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है, अब बिना आधार कोर्ड के बोर्ड छात्रों का पंजीकरण बोर्ड में नहीं करेगी.
सभी स्कूलों को निर्देश जारी किया
सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक केके चौधरी ने इस दिशा में बोर्ड की ओर देश के सभी स्कूलों को निर्देश जारी किया है. इस निर्देश में बोर्ड ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि एक स्कूल से 160 छात्रों से अधिक या चार सेक्शन से अधिक बच्चों का पंजीकरण बोर्ड में नहीं किया गया जायेगा.
सत्र 2017-18 के लिए 26 सितंबर से रजिस्ट्रेशन आरंभ
सीबीएसई संगठन के पीआरओ सतीश कुमार झा ने बताया कि 31 अक्टूबर तक बिना विलंब शुल्क साथ बच्चों का फॉर्म बोर्ड द्वारा लिया जायेगा. सत्र 2017-18 के लिए 26 सितंबर से रजिस्ट्रेशन आरंभ कर दिया गया है.
एक साथ दो बोर्डों से कई बच्चे देते थे परीक्षा
अक्सर ये देखने को मिलता है कि जो छात्र दसवीं या बारहवीं की परीक्षा में फेल कर जाते थे, अन्य राज्यों में पहले से ही बोर्ड में पंजीकरण करा कर किसी तरह से पास कर जाते थे. कई मामलों में तो छात्र सीबीएसई में दसवीं बोर्ड तक पढ़ते दिखते हैं और बोर्ड की परीक्षा वे सीबीएसई और स्टेट बोर्ड दानों जगहों से लिखते हैं, जिसमें उनको बेहतर परीक्षाफल आता है छात्र उसी का उपयोग करते हैं.
बोर्ड के निर्णय से शिक्षा माफियाओं पर पड़ेगा प्रतिकूल असर
ऐसे में सीबीएसई ने बोर्ड के छात्रों को आधार कार्ड से लिंक कर उन शिक्षा माफियाओं के मनसूबों पर पानी फेर दिया है, जो छात्रों का पंजीकरण दो या दो से अधिक बोर्ड में कराते थे. इस फैसले का असर उन स्कूलों पर भी पड़ेगा, जो बिहार-झारखंड में भवन के रूप में स्कूल स्थापित किये हैं, लेकिन इस तरह के स्कूलों में केवल छात्र बोर्ड की परीक्षा लिखने शिक्षा माफियाओं के माध्यम से पहुंचते हैं.
बिहार ने पहले से कर दिया है आधार कार्ड अनिवार्य
सीबीएसई की तर्ज पर बिहार बोर्ड ने दसवीं एवं बारहवीं के बोर्ड परीक्षा के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है, एक बोर्ड से आधार कार्ड लिंक होने के बाद उस छात्र को अन्य बोर्ड में पजीकरण नहीं मिल सकेगा. बिहार के बाद झारखंड में जैक बोर्ड भी दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में छात्रों के लिए अनिवार्य करने जा रहा है. जैक अधिकारियों की मानंे तो आनेवाले सत्र से बोर्ड में पंजीकरण के लिए आधारकार्ड अनिवार्य कर दिया जायेगा.