इंटिग्रेटिड प्रोफेशल कंपीटेंस (आइपीसी) और सीए फाइनल परीक्षा -2017 का शेड्यूल आइसीएआइ ने जारी कर दिया है. आइसीएआइ ने अपने वेबसाइट पर इससे संबंधित सूचना जारी कर दी है.
भारत के अलावा छह अन्य देशों में भी बनाये गये परीक्षा केंद्र
दोनों ही परीक्षाओं के लिए भारत के अलावा छह अन्य देशों में भी परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
विभिन्न देशों में अलग अलग समय
दूसरे देशों के तहत परीक्षाओं का आयोजन यूएइ, नेपाल और ओमान के परीक्षा केंद्रों में भी होगा. यहां ये परीक्षाएं दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होंगे. वहीं अबू धाबी, दुबई और मसकत में 12.30 से 3.30 बजे दिन तक और काठमांडु में 2.15 बजे से 5.15 बजे तक परीक्षा होगी.
सीए फाइनल परीक्षा शेड्यूल
1 नवंबर 2017 – फिनांशियल रिपोर्टिंग (ग्रुप एक)
3 नवंबर 2017 – स्ट्रैटिजिक फिनांशियल मैनेजमेंट (ग्रुप एक)
6 नवंबर 2017 – एडवांस ऑडिटिंग एंड प्रोफेशनल एथिक्स (ग्रुप एक)
8 नवंबर 2017 – कॉर्पोरेट एंड अलाइड लॉज (ग्रुप एक)
12 नवंबर 2017 – इंफोर्मेशन सिस्टम्स कंट्रोल एंड ऑडिट (ग्रुप दो)
14 नवंबर 2017 – डायरेक्ट टैक्स लॉज (ग्रुप दो)
16 नवंबर 2017 – इंडायरेक्ट टैक्स लॉज (ग्रुप दो)
सीए इंटरमीडियट(आइपीसी) परीक्षा शेड्यूल
2 नवंबर 2017 – अकाउंटिंग (ग्रुप एक)
5 नवंबर 2017 – बिजनेस लॉज, एथिक्स एंड कम्यूनिकेशन (ग्रुप एक)
7 नवंबर 2017 – कॉस्ट अकाउंटिंग एंड फिनांशियल मैनेजमेंट (ग्रुप एक)
9 नवंबर 2017 – टैक्सेशन (ग्रुप एक)
11 नवंबर 2017 – अडवांस्ड अकाउंटिंग (ग्रुप दो)
13 नवंबर 2017 – ऑडिटिंग एंड एश्योरेंस (ग्रुप दो)
15 नवंबर 2017 – इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड स्ट्रैटिजिक मैनेजमेंट (ग्रुप दो)