Post by relatedRelated post
पटना : छठ पूजा के मद्देनजर सीएम नीतीश कुमार पहला निरीक्षण अभियान सोमवार से चलाया। सीएम नीतीश कुमार अपने आला अधिकारीयों के साथ नासरीगंज गंगा घाट पहुंचे। स्टीमर से नासरीगंज से लेकर पटना सिटी के गायघाट तक छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिलाधिकारी संजय अग्रवाल भी मौजूद थे।सीएम नीतीश कुमार ने छठ पर्व की तैयारियों को लेकर अपने पहले कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। इसके साथ ही छठ पर्व से पहले तक सभी घाटों को दुरुस्त कर लेने का भी आदेश दिया। इस मौके पर डीएम संजय अग्रवाल ने कहा कि नासरीगंज से कंगन घाट तक 101 घाटों को चिन्हित किया गया है और इन सभी घाटों का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है। ताकि छठ से पहले छठ व्रतियों के लिए सुरक्षित घाटों को तैयार किया जा सके।
Share on:
WhatsApp