Post by relatedRelated post
लग्जरी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एपल के भारतीय प्रशंसक भी उसके तीनों नये मॉडल आईफोन8, आईफोन8 प्लस और आईफोन दस (एक्स) जल्दी ही खरीद सकेंगे. इनकी कीमतें 64 हजार रुपये से शुरू होंगी.
एपल इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि अमेरिका और अन्य बाजारों में उपलब्ध होने के कुछ ही दिनों बाद तीनों मॉडल यहां भी मिलने लगेंगे. आईफोन8 और आईफोन8 प्लस 64 जीबी एवं 256 जीबी में उपलब्ध होंगे. ये मॉडल एपल के आधिकारिक विक्रताओं के पास 29 सितंबर से उपलब्ध होंगे.
आईफोन-दस भी 64 जीबी और 256 जीबी संस्करणों में उपलब्ध होगा. इसकी कीमतें 89000 रुपये से शुरू होगी और यह तीन नवंबर से बाजार में उपलब्ध होगा. इसमें चेहरा पहचानने और सुपर रेटिना डिस्प्ले जैसे फीचर दिये गये हैं.
गौरतलब है कि तीनों नये मॉडलों की घोषणा अमेरिका में कल रात की गयी थी. भारत में इन्हें सैमसंग, एलजी एवं अन्य कंपनियों के फ्लैगशिप उत्पादों से मुकाबला करना होगा.