Post by relatedRelated post
राष्ट्रपति ने निदेशक को किया सम्मानित
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सिंफर) के निदेशक डॉ पीके सिंह को नेशनल टेक्नोलॉजी अवार्ड से सम्मानित किया है. मंगलवार को विज्ञान भवन नयी दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति ने सिंफर के निदेशक को सीएसआइआर नेशनल टेक्नोलॉजी अवार्ड दिया. निदेशक के साथ सिंफर के डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ श्रीपाल सिंह, डॉ एमएल बानरा, मनोज कुमार सेठी, डॉ आरवीके सिंह तथा टीबी दास भी पुरस्कार लेने गये थे. समारोह में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन, राज्य मंत्री वाइएस चौधरी, सीएसआइआर के महानिदेशक डॉ गिरीश साहनी मुख्य रूप से उपस्थित थे. सिंफर के वैज्ञानिकों ने पिछले दो वर्षों के दौरान कड़ी मेहनत कर अलग पहचान बनायी है. संस्थान के आंतरिक आय में चार सौ फीसदी वृद्धि हुई है. संस्थान आत्मनिर्भर हो चुका है. स्टार्ट अप इंडिया के तहत भी नये उद्योगों के स्थापना में भी कई कंपनियों को तकनीकी सहयोग दे रही है. राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह का सिंफर सभागार में सीधा प्रसारण किया गया. इसको लेकर संस्थान के अधिकारियों, कर्मचारियों में काफी हर्ष व्याप्त थे.