टासरा में कोयला उत्पादन नवंबर से, खुला वर्कशॉप व साइट ऑफिस
सिंदरी. भारत सरकार का उपक्रम टासरा ओपेन कास्ट परियोजना के वर्कशॉप और साइट ऑफिस का उद्घाटन सीआइएसएफ मैदान डोमगढ़ में सेल के निदेशक (रॉ एंड मैटेरियल लोजेस्टिक) कल्याण महती ने व लैंको के निदेशक साईं कुमार ने किया. निदेशक महती ने कहा कि यह परियोजना देश के विकास में महती भूमिका निभायेगी. वहीं लैंको के प्रोजेक्ट हेड कृष्णा प्रवीण कोटा ने बताया कि प्रोजेक्ट कार्यालय का उद्घाटन हुआ है. अक्टूबर माह से माइनिगं कार्य शुरू होगा. नवंबर के अंतिम सप्ताह से कोयला का उत्खनन होने लगेगा. अभी माइनिंग कार्य के पहले होल रोड और पानी निकासी का कार्य शुरू होगा.
रैयतों का भुगतना अगले सप्ताह से
प्रोजेक्ट हेड ने बताया कि रैयतों को विश्वास में लेकर टासरा ओपेन कास्ट परियोजना का शुरू होगी. जिसकी जमीन गयी है, अगले सप्ताह से जिला प्रशासन के माध्यम से मुआवजा का भुगतान किया जायेगा. सभी रैयतों का पूरा ख्याल रखा गया है. आरएंडआर पॉलिसी के तहत सभी को सुविधा मिलेगी. वहीं टासरा सेल डीजीएम माइनिंग शिवराम बनर्जी ने बताया कि रैयतों का सहयोग मिल रहा है. हम सब विकास के लिए कटिबद्ध हैं. आरएंडआर पॉलिसी के तहत रैयतों को हरसंभव सहयोग मिलेगा. इतना ही नहीं रैयतों के 18 वर्षीय बच्चों को प्रतिमाह 2000 रुपये मिलेगा और भविष्य में यह राशि बढ़ती जायेगी. स्थिापितों के लिए आसनबनी में आधुनिक टाउनशिप बनाकर बसाया जायेगा. मौके पर सेल के महाप्रबंधक ए घटक, महाप्रबंधक कार्मिक आर बंबा, मैनेजर उपेंद्र सिंह, पंकज कुमार, केएम तिवारी, लैंको के मनीष रंजन, विजय शर्मा, समरेश कुमार, मल्लिकार्जुन आदि मौजूद थे