Post by relatedRelated post
साहिबगंज : डीएसपी समेत पुलिस फोर्स को ग्रामीणों ने बंधक बनाया
साहिबगंज में डीएसपी ललन प्रसाद अौर पुलिस फोर्स को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया है. घटना रविवार की रात की है. सुबह के 10 बजे तक ग्रामीणों ने डीएसपी अौर पुलिस फोर्स को नहीं मुक्त किया है. ग्रामीण इस बात से अाक्रोशित हैं कि पुलिस ने हत्या के अारोपियों को छोड़ दिया. हत्या के अारोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को दिया था. पुलिस द्वारा उन्हें छोड़े जाने से ग्रामीण अाक्रोशित हैं.
इसे भी पढ़ें : बोकारो जिला के भाकपा माओवादियों ने पुलिस मुखबिरों के खिलाफ पोस्टर लगाकर सनसनी फैला दी
हत्या के मामले की जांच करने गयी थी पुलिस
जानकारी के मुताबिक डीएसपी ललन प्रसाद, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी समेत पुलिस फोर्स के साथ हत्या की घटना को लेकर पूछताछ करने के लिए मदनसाही गांव गए हुए थे. वहां ग्रामीणों ने उनसे पहले तो सवाल-जवाब शुरु कर दिए. फिर डीएसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों अौर जवानों को बंधक बना लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद साहिबगंज के दूसरे पुलिस पदाधिकारी मदनसाही गांव पहुंचे. समाचार लिके जाने तक ग्रामीणों के साथ वार्ता की जा रही है.