साहिबगंजः सल्फास की गोली खाकर प्रोफेसर ने की आत्महत्या
साहिबगंज कॉलेज के जीव विज्ञान के प्रोफेसर भोला पासवान ने शनिवार को सल्फाश की गोली खा कर आत्महत्या कर ली. प्रोफेसर पासवान शहर के चौधरी कॉलोनी में विजय पोद्दार के मकान में किराये पर रहते थे. उनकी पत्नी ने बताया कि घर में किसी बात को लेकर तूतू- मैंमैं हुई और इसी बात को लेकर मोहन पासवान ने सल्फाश की गोली खा ली.
अस्पताल जाने तक जीवित थे प्रोफेसर
प्रोफेसर का इलाज कर रहे डॉक्टर सुरेंद्र ओहदार ने बताया कि जब भोला पासवान को अस्पताल लाया गया था तब वो जीवित थे. भोला ने डॉक्टर को बताया कि उसने सल्फाश की पांच गोलियां खायी है. डॉक्टरों ने बताया कि हमने बहुत कोशिश की पर उनको बचा नहीं पाए. शनिवार की रात 12:30 बजे उनकी मृत्यु हो गयी. वहीं प्रोफेसर की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. भोला पासवान का पैतृक आवास बोकारो में है. प्रोफेसर के परिवार वालों को उनकी मौत की खबर दी जा चुकी है. वो लोग सड़क मार्ग से रविवार की सुबह साहेबगंज पहुंचे.
शोक में डूबा विवि
साहिबगंज कॉलेज के जन्तु विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर भोला पासवान के आकस्मिक निधन पर पूरा विश्वविद्यालय शोक में डूब गया है. कुलपति ने विवि स्तर पर होने वाले सभी खेलकूद प्रतियोगिताओं को स्थगित कर दिया है. अब यह प्रतियोगिता अक्टूबर के प्रथम सप्ताह या द्वितीय सप्ताह में आयोजन होगा. कुलपति ने दिवंगत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किया और उनके शोक संतप्त परिवार को सांतवना दिया.