Post by relatedRelated post
-
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
-
साहिबगंजः भिखारी महिला हत्याकांड की जांच करने पहुंचे डीआईजी
साहिबगंज में भिखारी महिला हत्याकांड की जांच करने के लिए संथाल परगना के डीआईजी अखिलेश झा मीरनगर गांव पहुंचे. शनिवार को राधानगर नगर थाना क्षेत्र के मीरनगर गांव मे चोटी कटवा के अफवाह को लेकर भीड़ ने चार भिखारियों की जम कर धुनाई कर दी थी. मारपीट में घायल एक महिला की मौत मौके पर ही हो गयी थी. पुलिस ने जब भीड़ को रोकने की कोशिश की तो भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया था. पथराव में कुछ पुलिस कर्मी भी घायल हो गए थे. डीआईजी अखिलेश झा घायल पुलिस कर्मियों से मिलने राजमहल अस्पताल भी गए. डीआईजी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि दोषियों को हरगिज बख्शा नहीं जाएगा.
एक लड़की की चोटी कटने के बाद भड़के थे लोग
बताया जाता है कि गांव में एक लड़की की चोटी कट गई थी. इसे लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित थे. इसी दौरान लोगों को पांच भिखारी दिखे. लोगों को शक हुआ कि ये लोग चोटी काटने वाले गिरोह के ये सदस्य हैं. इसके बाद ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर उनपर टूट पड़े और उन्हें खूब पीटा. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने भिखारियों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और हॉस्पिटल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया.