बाबाधाम में 200000 से अधिक कांवरिया में उमड़ा केसरिया सैलाब
तकरीबन 200000 से अधिक श्रद्धालु पहुंचे बाबा धाम
बाबा धाम में दूसरी सोमवारी को लेकर कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है .
कांवरियों की कतार तकरीबन 15 किलोमीटर से ज्यादा हो गई है .वही कांवरिया पथ पर केसरिया सैलाब नजर आ रहा है सोमवारी को जलार्पण के लिए रविवार की रात से ही श्रद्धालु कतार में खड़े हुए और सुबह 3:45 पर आम भक्तों के लिए बाबा मंदिर में अरघा सिस्टम से जलार्पण शुरू हुआ.
विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए देर रात से ही डीसी राहुल कुमार सिन्हा एसपी ए विजयालक्ष्मी रूट लाइनिंग अंतिम छोर तक मॉनिटरिंग करती रही. इसके अलावा सोमवारी की भीड़ को देखते हुए राज्य सरकार ने पुलिस और प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को बाबा धाम भेजा है रेल आईजी संताल परगना प्रमंडल की आई जी सुमन गुप्ता, कमिश्नर डॉक्टर प्रदीप कुमार ,डीआईजी अखिलेश झा देवघर में कैंप कर रहे हैं .
SP के मुताबिक बाबाधाम में 200000 से अधिक कांवरिया पहुंच गए हैं .इतने श्रद्धालुओं का सुलभ जलार्पण कराना जिला प्रशासन के लिए चुनौती है लेकिन प्रशासन चुस्त-दुरुस्त है .देर होगी लेकिन सभी कांवरियों को सुलभता से जलार्पण कराया जाएगा । विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 300 सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है। प्रत्येक साल की तरह इस बार भी सोमवारी की भीड़ की सेवा के लिए देवघर के हर घर से लोग निकल पड़े हैं। और कोई शरबत तो कोई पानी बांट रहा है ।
वही बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अरघा सिस्टम से शांतिपूर्ण तरीके से जलार्पण चल रहा है मंदिर में रैफ के जवान कांवरियों को जलार्पण करवा रहे हैं। होल्डिंग पॉइंट नेहरू पार्क और नवनिर्मित क्यू कंपलेक्स के 6 हॉल काफी कारगर साबित हो रहे हैं आज की भीड़ जिला प्रशासन के लिए चुनौती भरा है