Post by relatedRelated post
-
December 19, 2022
18 से 25 दिसंबर, श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ
-
December 19, 2022
स्व. बिनोद बिहारी महतो की 31वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा धाम पहुंचे
श्रावणी मेला की तीसरी सोमवारी पर बाबा मंदिर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है तकरीबन ढाई से तीन लाख कांवरिया बाबा धाम पहुंच गए हैं और कतारबद्ध होकर अरघा प्रणाली से जलार्पण कर रहे हैं कांवरियों की कतार तकरीबन 10 से 15 किलोमीटर लंबी है विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीसी राहुल कुमार सिन्हा डीआईजी अखिलेश झा आईजी अभियान आशीष बत्रा एसपीए विजयलक्ष्मी बाबा मंदिर से लेकर कतार के अंतिम छोर तक नजर बनाए हुए हैं. यह सभी अधिकारी है यह नियंत्रण की मॉनिटरिंग कर रहे हैं वही भीड़ पर नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है RAF और JAP, NDRF के जवान मुस्तैदी से कांवरियों की सेवा कर रहे हैं. भीड़ काफी अधिक है . इससे पहले आज सुबह 4:00 बज के 5 मिनट में बाबा मंदिर का जलार्पण हम भक्तों के लिए शुरू हुआ.
Share on:
WhatsApp