कुसुंडा में आधी रात दो युवकों की गोली मार कर हत्या
मुंह खोलने वालों को बुरे परिणाम भुगतने की धमकी
मृतक सूरज भुईयां था लोडिंग सरदार
सूरज को बचाने आये मनोज वर्मा की भी गयी जान
धनबाद/केंदुआडीह थाना क्षेत्र के नयाडीह कुसुंडा सात नंबर में बुधवार की रात साढ़े 11 बजे सूरज भुईयां व मनोज वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. आरोप सांसद पीएन सिंह के समर्थकों पर लगा है. दोनों को तीन-तीन गोलियां मारी गयी. सूरज बीसीसीएल की साइडिंग में लोडिंग सरदार था. सूरज का पड़ोसी मनोज कोयला चुनता था. गुरुवार अलसुबह केंदुआडीह थानेदार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा. घटना से मुहल्ले में दहशत है. पोस्टमार्टम होकर दोनों शव जैसे ही गुरुवार शाम पहुंचे, आक्रोशित लोगों ने धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग को गोधर के पास शवों को रख कर जाम कर दिया. वे मुआवजा व हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पुलिस अधिकारियों ने मशक्कत के बाद शव को उठवाया.
घर से खींच कर बाहर निकाला और मार दी गोली
सूरज की पत्नी रिंकी देवी ने सांसद समर्थक रोशन दास व उसके सहयोगियों पर गोली मार कर हत्या करने की एफअाइआर दर्ज करायी है. एफआइआर में रोशन दास के अलावा गोलू रवानी, चिकू दास, सोहन दास, छोटू पासवान, सोनू मोदी, मोनू पाठक, नवीन पंडित व रामू दास को नामजद किया गया है. रिंकी नेे पुलिस को दिये गये आवेदन में कहा है कि रात में वह अपने घर में पति व बच्चों के साथ सोयी हुई थी. रात के साढ़े 11 बजे रोशन दास, गोलू रवानी, चिकू दास, सोहन दास, छोटू पासवान, सोनू मोदी, मोनू पाठक, नवीन पंडित व रामू दास दरवाजा पीटने लगे. सूरज को बाहर निकलने की चुनौती देने लगे. आवाज सुन कर मैं और पति बाहर निकला तो देखा कि सभी के हाथ में पिस्तौल है. कारण पूछा तो वे गाली-गलौज देने लगे. इसके बाद गोलू ने उसके पति सूरज को हाथ पकड़ खींच लिया और चिकू दास ने उसे जमीन पर पटक दिया. गोलू, रोशन व चिकू ने उसके पति को गोली मार कर जख्मी कर दिया. हल्ला सुन कर पड़ोसी मनोज वर्मा बाहर आये तो सोहन, सोनू व छोटू ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. वे लोग गाली देते बोल रहे थे कि जो कोई बीच में आयेगा, उसे भी जान से हाथ धोना पड़ेगा. सभी व्यक्ति गोली चलाते हुए निकल गये. जमीन पर गिरे पति व मनोज को देखने से पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है.
रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी…
Read more