Post by relatedRelated post
सालाना 18 लाख आय वाले सरकारी कर्मी व अधिकारी भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले सकेंगे. गुरुवार को निगम ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. वैसे लाभुक जिनका आवास नहीं है, वे निगम में आवेदन दे सकते हैं.
2200 लाभुकों को मिलेगा योजना का लाभ
छह लाख से 18 लाख सालाना कमाने वाले 2200 लाभुकों को योजना का लाभ मिलेगा. अब तक 300 आवेदन बैंक भेजे गये हैं. बैंक की ओर से पांच लाभुकों का चयन किया गया है. शेष लाभुकों के आवेदन में कुछ त्रुटि होने के कारण उसे लौटा दिया गया.
बीस साल तक चुकायें किस्त
सालाना छह लाख से 18 लाख आय वाले को बैंक लोन में सब्सिडी मिलेगी. छह लाख तक लोन पर 6.5 प्रतिशत लोन में सब्सिडी मिलेगी.12
लाख तक लोन में 4 प्रतिशत व 18 लाख तक लोन में 3 प्रतिशत बैंक लोन में सब्सिडी मिलेगी. लाभुकों को बीस साल तक बैंक लोन चुकता करना का समय मिलेगा.
हाउस फॉर ऑल के तहत सरकार ने वैसे लोगों के लिए यह स्कीम लागू की है, जिनके पास अपना घर नहीं है. योजना का लाभ लेने के लिए लाभुकों को कागजात के साथ शपथ पत्र देना अनिवार्य है.
मनोज कुमार, नगर आयुक्त