पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पिछले महीने बैंगलोर में उनके घर के सामने कर दी गई थी. इसको लेकर अंग्रेजी अखबार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने एक बड़ा खुलासा किया है. अखबार ने खुलासा करते हुए कहा है कि गौरी लंकेश हत्याकांड मामले में दक्षिणपंथी संगठन सनातन संस्था का नाम सामने आ रहा है.
संगठन के पांच सदस्यों पर हत्या का शक
अखबार की रिपोर्ट के मुताबित यह है कि एसआईटी की जांच में इस संगठन के पांच सदस्यों पर गौरी लंकेश की हत्या का संदेह जताया जा रहा है. बता दें कि संदिग्ध सदस्यों में से चार के खिलाफ इंटरपोल ने 2009 के मडगांव ब्लास्ट मामले में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है. इससे पहले सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद पंसारे की हत्या के मामले में भी गोवा स्थित इस संगठन का नाम उछला था.
आखिर किसने की गौरी लंकेश की हत्या
बता दें कि गौरी लंकेश हत्याकांड में एसआईटी की टीम ने सनातन संस्था के लोगों से पूछताछ की थी. वहीं, इस हत्याकांड के संबंध में जांच कर रहे एक अधिकारी का कहना है कि शुरुआती जांच में जो बाते सामने आयी है उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है की सभी हत्याओं में एक ही संगठन का हाथ हो सकता है. गौरतलब है कि गौरी लंकेश की हत्या से पहले सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद पंसारे की हत्या के मामले में भी गोवा स्थित इस संगठन का नाम उछला था.
एक ही तरह के पिस्टल से की गई हत्या
कुछ दिनों पहले द इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर में यह बताया गया था कि पत्रकार गौरी लंकेश को 7.65 mm पिस्टल से गोली मारी गई थी. वहीं कलबुर्गी को भी 7.65 mm पिस्टल से गोली मारी गई. यह बात जानकर हैरानी होगी कि 16 फरवरी, 2015 में महाराष्ट्र के कोल्हापुर में वामपंथी चिंतक गोविंद पनसारे को मारने में भी 7.65 mm पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था.