रांची/झारखंड: हाईकोर्ट ने पुलिस के कामकाज की शैली पर गंभीर टिप्पणी की.
बोकारो के शिकायतकर्ता को दिल्ली जाकर उसने रेप का केस दर्ज किया. जिसका केस नंबर 19/2017 दिनांक 10-2-17 कमला मार्केट पुलिस स्टेशन में दिनांक 8-2-17 zero FIR किया गया,संदेह के घेरे में लिया.
आखिर क्या है पूरा मामला.
1. शिकायतकर्ता बेरमो बोकारो की रहने वाली है, जो दिल्ली जाकर कमला मार्केट थाना मैं zero FIR करवाई.
2. शिकायतकर्ता के बयान में कहना है कि मेरे माता-पिता को इसके बारे में नहीं बताना है. एव पूछताछ के लिए मुझे ठाणे पर बुला लिया जाए.
3. शिकायतकर्ता ने नई दिल्ली में केस करने के बाद मेडिकल जांच नहीं करवाई आखिर क्यों ?
4. शिकायतकर्ता दिनांक 10/2/17 को किस करने के बाद से कहीं भाग जाती है. जिसे पुलिस अभी भी नहीं खोज पा रही है.
5. दिल्ली के एसीपी के पत्र में लिखा है. झारखंड की लड़की संजय शर्मा पर केस कर रही है. बोकारो अधीक्षक को जांच करने हेतु पत्र दिया ना की गिरफ्तारी करने के लिए.
6. 3:00 बजे बोकारो सेक्टर 4 थाना में केस किया जाता है. संध्या 6:45 बजे 164 का बयान लिया जाता है. इन 4 घंटों में पुलिस पूरी करवाई कर दिनांक 10/2/17 के रात्रि 2:00 बजे मेरे घर से गिरफ्तारी करती है, जबकि इस मामले का जांच किया जाना चाहिए था.
7. शिकायतकर्ता द्वारा प्रथम अभियुक्त श्री कमलेश ठाकुर के द्वारा DAV पब्लिक स्कूल सेक्टर 4. बोकारो में वर्ष 2008 दो दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मैं रेप किया गया, जबकि DAV पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि वर्ष 2008 में कोई ताइक्वांडो का प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया गया था.