धनबाद: बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह ने कहा है कि कंपनी में चुनौतियां हैं, लेकिन कुछ असंभव नहीं होता है. सबको अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वाह पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करने की जरुरत है. सीएमडी सोमवार को कोयला नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया बीसीसीएल शाखा की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे. सीएमडी ने कहा कि कंपनी को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने व उन्नति के पथ पर लाने के लिए सभी को संकल्प के साथ काम करना है, तभी कंपनी विकास के पथ पर अग्रसर हो सकेगी.
उन्होंने ने कहा कि कंपनी किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकती है. जरूरत है एक बेहतर नेतृत्व के साथ अधिकारी व कर्मचारियों को आपस में समन्वय व सहयोग से काम करने की. ऐसा करने पर हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है.
सीएमडी ने कहा कि कंपनी के पास 42 लाख टन का कोयला स्टॉक है, जिसे डिस्पैच कर कंपनी को प्रॉफिट मेकिंग बनाया जायेगा. वर्तमान समय में कंपनी की बहुत सी माइंस पानी में डूबी हुई है, जबकि कई मशीन आइडल पड़े हैं. जिसे दुरुस्त कर उत्पादन में और वृद्धि करने की जरूरत है. अधिकारियों को उत्पादन, उत्पादकता के साथ-साथ श्रमिक हितों का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया. उन्होंने सभी एरिया के जीएम को श्रमिक कॉलोनियों का निरीक्षण कर वहां की समस्या दूर करने के निर्देश दिये.
बीसीसीएल के निदेशक (वित्त/कार्मिक) केएस राजशेखर ने कहा कि वर्तमान समय में कंपनी का उत्पादन 18 फीसदी व डिस्पैच पांच फीसदी नकारात्मक है. जबकि विभागीय उत्पादन व ओबी 30 फीसदी नकारात्मक है. इतना ही नहीं कंपनी का प्रॉफिट भी नकारात्मक है. जबकि अधिकारी सरप्लस हैं. एेसे में हम सबों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए काम करना होगा, ताकि कंपनी की वित्तीय स्थिति को बेहतर किया जा सके.
समारोह में सीएमओएअाइ के अध्यक्ष अनिरूद्ध पांडेय, महासचिव भवानी बंद्योपाध्याय, डॉ डीके सिंह, चंद्र शेखर सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, पीके सिंह, किशोर यादव, तुषार सिंह के अलावा सभी एरिया के महाप्रबंधक व मुख्यालय के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष के साथ-साथ सभी एरिया के सीएमओएआइ के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे.
इससे पूर्व सीएमडी ने सोमवार को सीवी एरिया के दहीबाड़ी ओसीपी व सद्भाव आउटसोर्सिंग का निरीक्षण किया. उन्होंने सद्भाव को हर हाल में लक्ष्य हासिल करने को कहा. दहीबाड़ी परियोजना विस्तार को लेकर सर्वे कर मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया.