Post by relatedRelated post
स्वच्छ भारत में धनबाद 23वें से तीसरे स्थान पर पहुंचा
स्वच्छ भारत मिशन (एसवीएम) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण में धनबाद जिला ने लंबी छलांग लगायी है. शौचालय निर्माण में धनबाद पूरे राज्य में 23वें से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.
स्वच्छ भारत मिशन के तहत धनबाद में शौचालय निर्माण की गति तेज करने को लेकर लगातार ऊपर से दबाव बनाया जाता रहा है. यहां अधिकांश प्रखंडों में स्थिति ठीक नहीं रहने से वरीय अधिकारियों को खुद फील्ड में उतरना पड़ा. डीसी ए दोड्डे, डीडीसी कुलदीप चौधरी लगातार प्रखंडों एवं पंचायत स्तर पर जा कर लोगों को इस योजना को अपनाने को प्रेरित करते रहे. पिछले तीन माह से धनबाद की रैंक में लगातार सुधार हो रहा है. इसके लिए प्रखंड एवं जिला स्तर से लगातार निगरानी की जा रही है. राज्य स्तरीय समिति द्वारा रोज डाटा अपडेट किया जा रहा है. अभी पूरे राज्य में हजारीबाग पहले स्थान पर है. हजारीबाग में 32 हजार 866 शौचालय बन चुके हैं. कोडरमा दूसरे तथा धनबाद जिला 24 हजार 400 शौचालय बना कर तीसरे स्थान पर है.